Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

वामदलों ने सरकार पर कोविड-19 की तैयारी में समय बर्बाद करने का आरोप लगाया

‘35,000 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन को खर्च करें, पीएम केयर्स फंड में एकत्र राशि जारी करें और 20,000 करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत निर्माण रोकें एवं इस राशि को टीका खरीदने में उपयोग करें । ’
वामदलों ने सरकार पर कोविड-19 की तैयारी में समय बर्बाद करने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली: वाम दलों ने शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कोविड महामारी से निपटने की तैयारी में समय बर्बाद करने का आरोप लगाया । वाम दलों ने कहा कि अगर सरकार काम नहीं करती है तब वह सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो देगी ।

माकपा, भाकपा, भाकपा (माले), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि भारत आजादी के बाद सबसे गंभीर मानवीय स्वास्थ संकट की चपेट में है।

इसमें कहा गया है, ‘‘सबसे खराब स्थिति यह है कि महामारी की विपदा गहरा रही है । केंद्र सरकार को युद्ध स्तर पर महामारी से निपटने, लोगों के जीवन एवं आजीविका की सुरक्षा के उपाय करने की जरूरत है ।’’

वामदलों ने इस संबंध में कई उपाए सुझाए और मांग की कि सभी अस्पतालों एवं जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना चाहिए ।

उन्होंने सरकार से पूरे देश में ‘नि:शुल्क सार्वभौम टीकाकरण कार्यक्रम’ शुरू करने की मांग की।

वामदलों ने अपने बयान में कहा, ‘‘ 35,000 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन को खर्च करें, पीएम केयर्स फंड में एकत्र राशि जारी करें और 20,000 करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत निर्माण रोकें एवं इस राशि को टीका खरीदने में उपयोग करें । ’’

बयान में कहा गया है कि सभी सक्षम संयंत्रों के जरिये टीका और जीवन रक्षक दवाओं के उत्पादन करने के लिये अनिवार्य लाइसेंस की व्यवस्था लागू करें ।

वामदलों ने सरकार ने आवश्यक दवा और ऑक्सीजन की कीमतों पर सख्त नियंत्रण करने एवं इनकी कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की। इसके अलावा सरकार से गैर आयकर भुगतान करने वाले वर्ग के परिवारों को सीधे 7500 रुपये हस्तांतरित करने एवं जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज देने को कहा ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest