Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी की जेल में बंद पत्रकार कप्पन के बेहतर इलाज़ के लिए एडिटर्स गिल्ड, मुख्यमंत्री और सांसदों ने लिखा पत्र

"कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें मथुरा के केवीएम अस्पताल में भेजा गया है, ऐसा बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उन्हें अस्पताल के बिस्तर पर ज़ंजीर से बांधकर रखा गया है जबकि उनकी हालत काफ़ी गंभीर है।"
यूपी की जेल में बंद पत्रकार कप्पन के बेहतर इलाज़ के लिए एडिटर्स गिल्ड, मुख्यमंत्री और सांसदों ने लिखा पत्र
Image courtesy : ThePrint

ख़बर केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन कोरोना की, जो उत्तर प्रदेश की एक जेल में बंद है। अभी वो उत्तर प्रदेश के मथुरा केवीएम अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि उनका इलाज़ ठीक से नहीं हो रहा है और उनके साथ ठीक व्यवहार भी नहीं हो रहा है। इसको लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केरल के सांसद और पत्रकारों के संगठन एडिटर्स गिल्ड ने भी योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

केरल के पत्रकार कप्पन को उत्तर प्रदेश के हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था। वह एक दलित युवती के बलात्कार एवं हत्या के मामले को कवर करने जा रहे थे। कप्पन को गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। वह अक्टूबर 2020 से ही न्यायिक हिरासत में हैं।

पुलिस ने कहा था कि उसने कप्पन समेत चार लोगों को मथुरा में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) नामक संगठन के साथ कथित जुड़ाव के आरोप में गिरफ्तार किया।

एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकार कप्पन का उचित उपचार किए जाने की मांग की

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने सोमवार को कहा कि वह केरल के गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीकी कप्पन के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार की खबरों से बेहद निराश है। गिल्ड ने मांग की कि कप्पन को उचित चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराया जाए और उनके साथ गरिमापूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए।

गिल्ड ने एक बयान में उच्चतम न्यायालय से कप्पन की गिरफ्तारी के संबंध में लंबित रिट याचिका पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया।

बयान में कहा गया कि उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि मथुरा के एक अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करा रहे कप्पन को बिस्तर से बांधकर रखा गया है और वह ना ही भोजन करने में समर्थ हैं और ना ही शौचालय का उपयोग कर पा रहे हैं।

बयान के मुताबिक, ‘‘यह स्तब्ध करने वाला और राष्ट्र की अंतरात्मा को झकझोर देने वाला है कि एक पत्रकार के साथ ऐसे अमानवीय तरीके से पेश आया जा रहा है और उनके मूल अधिकारों का हनन हो रहा है।’’

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे एक पत्र में कहा है कि कप्पन की तबीयत काफ़ी गंभीर है जबकि उन्हें यूएपीए के तहत जेल में बंद किया गया है। विजयन ने अपने पत्र में लिखा है, "ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें डायबिटीज़ है, दिल की बीमारी है, कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें मथुरा के केवीएम अस्पताल में भेजा गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उन्हें अस्पताल के बिस्तर पर ज़ंजीर से बांधकर रखा गया है जबकि उनकी हालत काफ़ी गंभीर है।"

विजयन ने आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करते हुए लिखा "मैं आप से अनुरोध करता हूं कि, कप्पन को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। उन्हें इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया जाए। मीडिया और अन्य लोग कप्पन के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं। ”

वेणुगोपाल ने योगी को पत्र लिखा: पत्रकार कप्पन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का किया आग्रह

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया कि गैरकानूनी गतिविधि रोकाथाम कानून (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीक कप्पन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए क्योंकि वह कथित तौर पर कोरोना वायरस से संक्रमित है।

वेणुगोपाल ने पत्र में कहा कि केरल से ताल्लुक रखने वाले कप्पन को मथुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है तथा उन्हें मधुमेह और दिल से संबंधी बीमारियां भी हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस पत्रकार के मानवाधिकारों का भी हनन किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह इस मामले में दखल दें और कप्पन को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं।

केरल के 11 सांसदों ने कप्पन के मामले की तुरंत सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र

केरल के 11 सांसदों ने भी कप्पन के मामले की तुरंत सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है, "उनकी हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज़ की जरूरत है। इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मथुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया जाएं।”

बता दें कि इससे पहले पत्रकार के बेहतर इलाज के लिए केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उस याचिका में भी कप्पन को इलाज के लिए दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की गई है।

बता दें कि देशभर में जेलों में बंद कैदियों के बीच भी कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित देश की जेल कैदियों के लिए ख़तरनाक हो रही हैं क्योंकि जेलों में उनकी क्षमता से कही अधिक क़ैदी हैं। पिछले कुछ सालों में कई सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता सहित कई पत्रकारों और लेखकों को जेल में बंद किया गया है। इनमें से अधिकतर वो हैं जो सरकारों के ख़िलाफ़ और जनता के पक्ष में आवाज़ बुलंद करते थे। दिल्ली दंगों में कथित संलिप्ता के कारण गिरफ़्तार हुए उमर खालिद के भी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने की खबरे आईं। जबकि महाराष्ट्र की जेलों में बंद भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में बंद सामाजिक कार्यकर्ता और लेखकों की भी हालत खराब होने की खबरें आ रही हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ )

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest