Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना वायरस मामलों में तेज़ वृद्धि के बाद क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू

यूनाइटेड नेशन्स रिलीफ़ एंड वर्कर्स एजेंसी फ़ॉर पैलिस्टिनियन रिफ़्यूजी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने आवश्यक चेतावनी जारी की है कि गाज़ा पट्टी में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली ध्वस्त होने की कगार पर है।
कोरोना वायरस

गाजा में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में तेज़ वृद्धि के चलते शुक्रवार 11 दिसंबर को सरकारी अधिकारियों ने खतरनाक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वीकेंड में छोटे से अवरुद्ध फिलिस्तीनी क्षेत्र में दो दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की जबकि वेस्ट बैंक के क़ब्ज़े में चार गवर्नरेट के अधिकारियों ने गुरुवार को सप्ताह भर के लॉकडाउन को लागू किया। कई मीडिया ने इससे संबंधित खबर को प्रकाशित किया है।

कब्जे वाले वेस्ट बैंक और गाजा दोनों में फिलिस्तीनी अधिकारी गंभीर वित्तीय कठिनाइयों और जांच के किट के रूप में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की कमी के साथ पहले से ही परेशानियों को कम करने और इससे निपटने का प्रयास कर रहे थे जो महामारी से लड़ने के उनके प्रयासों में बाधा डाल रहे थे।

इज़रायल द्वारा गाजा में लगाए गए वायु, समुद्र और जमीनी नाकेबंदी के साथ यहां इस साल अगस्त से रात का कर्फ्यू पहले से ही लागू है। हमास के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार रविवार 13 दिसंबर तक फॉर्मेसी की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद थीं और गाजा के करीब 2 मिलियन से अधिक लोगों को स्वास्थ्य कारणों को छोड़कर अपने घरों से निकलने पर रोक थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते इस पट्टी में कोरोनोवायरस के 500 से अधिक मामलों की सूचना दी थी, जिसमें गाजा में कुल मामलों की संख्या 26,000 के आंकड़े को पार कर चुका था वहीं इस वायरस के संपर्क में आने से 175 से अधिक गाजा वासियों की मौत हो चुकी है।

कब्जे वाले वेस्ट बैंक जहां संक्रमण की संख्या में तेज वृद्धि हो रही है वहां शुक्रवार को वेस्ट बैंक में 972 मामले सामने आए और ईस्ट येरुशेलम में 386 मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में अधिकारियों ने वेस्ट बैंक के ग्यारह गवर्नरेट के चार गवर्नरेट में सप्ताह भर के लॉकडाउन के साथ कठोर नियम भी लागू किए गए हैं।

फार्मेसी, किराने की दुकानों और बेकरियों को छोड़कर सभी दुकानें सात दिनों के लिए बंद रहेंगी और केवल कृषि उत्पादों, आवश्यक सेवाओं और चिकित्सा आपूर्ति के परिवहन के आने जाने की अनुमति होगी। ग्यारह गवर्नरेट के बीच और इसके भीतर आवाजाही सात दिन के लिए बंद रहेंगे। अधिकारियों ने लॉकडाउन तोड़ने वाले व्यक्ति पर 1000 जॉर्डन दीनार (1400 डॉलर) का आर्थिक दंड भी लगाया है।

कब्जे वाले वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में कोरोनोवायरस से संबंधित 1000 मौतों के साथ इससे संक्रमण के 94,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest