Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मध्य प्रदेश: फिर भर्ती घोटाले के आसार, माकपा ने बताया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

"घोटाले का एक और सबूत परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों का बन्द होना और खास परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर जाकर उसे हल कर पुनःपरीक्षा केंद्र जाकर उसे जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराना है।"
cpim
Image courtesy : Orissa Post

एकबार फिर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की परीक्षा विवादों में घिर गई है। रविवार को आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र पर कुछ जगह व्हाइटनर लगा मिला है। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने एमपी पीएससी को शिकायत की है। उन्होंने परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई है। इस मामले की सोमवार को प्रशासन और पीएससी से उम्मीदवारों ने शिकायत की। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद विपक्ष एकबार फिर सरकार पर हमलावर है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी  ने अपने बयान में कहा कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के संदेह के दायरे में आते ही एक बार फिर साबित हो गया है कि भाजपा सरकार में युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है। व्यापमं से शुरू हुआ घोटाला कृषि विस्तार अधिकारी, शिक्षक भर्ती, पुलिस की भर्ती से होता हुआ आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर तक आ पहुंचा है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी कर कहा है कि आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के 692 पदों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा में कई प्रश्न पत्र बुकलेट पर व्हाइटनर लगा मिला, जिससे न केवल प्रश्न पत्र के लीक होने का संदेह पुख्ता हुआ है, बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया है कि यह निशानदेही किसी खास मकसद के लिए और अपने चहेतों को पास करवाने के मकसद से की गई है।

जसविंदर सिंह ने कहा है कि घोटाले का एक और सबूत परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों का बन्द होना और खास परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर जाकर उसे हल कर पुनःपरीक्षा केंद्र जाकर उसे जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराना है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि पेपर लीक होने और प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश उच्च स्तरीय और राजनीतिक सरंक्षण में हुई है। माकपा ने परीक्षा रद्द करने और निष्पक्ष वातावरण में पुनः परीक्षा करवाने के साथ ही हाल में पेपर लीक की जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest