Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महाराजगंज: अंधविश्वास की हद! कीचड़ से नहाकर इंद्र को खुश करने में लगे भाजपा विधायक

भारत का एक हिस्सा अब भी बारिश के इंतज़ार में है। लेकिन भाजपा वालों ने इसके लिए भी नई तरकीब खोज निकाली है, कुछ विधायक कीचड़ से नहाकर बारिश का इंतज़ाम करने में लगे हैं।
Maharajganj

सावन का महीना भी शुरू हो गया लेकिन देश के कुछ राज्य अब भी सूखे की मार झेल रहे हैं। कुछ तो गर्मी से राहत की आस देख रहे हैं तो कुछ खेतों में पानी लगाने के लिए बारिश की आस में बैठे हैं।

इस सीज़न में गन्ने की बुआई होती है, धान रोपा जाता है... इन दोनों की ही खेती खूब पानी मांगती है, लेकिन ग्रामीणों के लिए बिना बारिश अपने खेतों में पानी लगा पाना इतना आसान नहीं है, क्योंकि डीज़ल के दाम 85 रुपये से ऊपर हैं।

फिलहाल हमने बारिश के कारण हो रही इस परेशानी का ज़िक्र इसलिए किया क्योंकि किसानों को सिंचाई के लिए मदद मुहैया कराने की जगह भाजपा के चुने हुए विधायक बारिश के लिए अंधविश्वासी तरकीबें अपना रहे हैं। ये वीडियो देख लीजिए।

ये नज़ारा उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का है, जहां भाजपा के विधायक जयमंगल कन्नौजिया को कुछ महिलाएं कीचड़ से नहला रही हैं, ताकि बारिश हो जाए.. मज़े की बात ये है कि नेताजी भी इस कीचड़ वाली होली का खूब लुत्फ उठा रहे हैं, अब इन्हें कौन समझाए कि इनके कीचड़ में नहाने से बारिश नहीं होगी बल्कि इनके शरीर में खुजली होगी और ये बीमार हो जाएंगे। लेकिन ये अंधविश्वास की पराकाष्ठा ही तो है जो लोगों को सांत्वना देने, ज्यादा से ज्यादा बिजली मुहैया कराने और सिंचाई में मदद का आश्वासन देने की जगह कीचड़ से नहा रहे हैं।

इस दौरान विधायक जयमंगल सिंह सिर्फ अकेले नहीं है बल्कि उनका साथ दे रहे हैं नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल।

दरअसल उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की ओर ये मान्यता है कि बारिश नहीं होने पर महिलाएं... पुरुषों को कीचड़ से नहलाएं तो बारिश हो जाती है। और सूखा खत्म हो जाता है।

लेकिन अचंभे की बात ये है कि जब आज के दौर में नासा से ब्रह्मांड की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, पूरी दुनिया उसे देख कर गर्व कर रही है, जब विज्ञान इतना आगे चला गया है, तब भाजपा विधायक कीचड़ से नहाकर इंद्र देवता को खुश करने में जुटे हुए हैं।

वैसे भाजपा के किसी नेता या विधायक का ये पहला कारनामा नहीं है, इस राजनीतिक दल में एक से एक अंधविश्वासी विद्वान पड़े हैं, याद कीजिए हिमाचल प्रदेश के किन्नौर वाले भाजपा नेता सूरत सिंह नेगी का बयान... जो कह रहे थे कि हम भाग्यशाली हैं कि पिछले तीन सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, और तभी से अच्छी बर्फबारी है।

ये तो एक आम नेता थे, भाजपा के दिग्गज भी बड़े ही अंधविश्वासी हैं, किसे नहीं पता कि बीते महीनों में कोरोना ने देश की कमर तोड़कर रख दी थी, हर तरफ सिर्फ लाशें दिखाई दे रही थीं, तब हमारी सरकार सधी हुआ रणनीतियां बनाने की जगह चुनाव प्रचार में जुटी गई। ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बयान देते हैं, कि कोरोना वायरस एक जीवित प्राणी है, उसे भी जीने का अधिकार है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का खूब मज़ाक बना था। यकीन नहीं आता तो आप ख़ुद ही सुन लीजिए भाजपा के नेता का ज्ञान...

भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत को वैसे तो अपनी किरकिरी हो जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, यही कारण है कि वो एक बार नहीं बार-बार ऐसी बाते बोलते हैं... उन्होंने दावा किया था कि पूरी दुनिया में गाय ही एक ऐसा जानवर है, जो ऑक्सीजन को बाहर छोड़ता है। गाय के संपर्क में रहने से सांस लेने में होने वाली समस्याएं भी ठीक हो जाती है। अपने इस दावों को प्रमाणित करने के लिए उन्होंने तथाकथित इटेलियन साइंटिस्ट के रिसर्च का हवाल तक दिया था।

अब आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अगर ऐसे शख्स को भाजपा मुख्यमंत्री बनाती है तो उसके द्वारा नेताओं के पद तय करने का पयमाना क्या होगा।

जैसे असम विधानसभा में कोरोना पर ही भाजपा की नेता सुमन हरिप्रिया ने अनोखा ज्ञान दिया था, वो कह रही थीं, कि  कोरोना वायरस हवा जनित बीमारी है जिसका इलाज गौमूत्र और गोबर से संभव है, उन्होंने दावा कि चीन की हवा अशुद्ध है। इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए चीन को अपने देश की हवा को शुद्ध करने के लिए 'हवन' करना चाहिए। उन्होंने प्राचीन काल के हवाले से बताया कि ऋषि मुनि गोबर का इस्तेमाल कर हवन करते थे, जिससे 5 किलोमीटर के दायरे में हवा शुद्ध हो जाती थी। उन्होंने दावा किया गौमूत्र और गोबर में औषधीय गुण होते हैं।

भाजपा नेताओं के ऐसे बयानों की लिस्ट इतनी लंबी है कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे, लेकिन इनके ज्ञान वाले बयान नहीं खत्म होंगे। सोचने वाली बात ये है कि जो पार्टी देश में विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, ख़ुद को परमज्ञानी बताती है, ऐसी पार्टी में अंधविश्वास कूट-कूट कर भरा है, तभी तो महाराजगंज के विधायक कीचड़ से नहाकर इंद्र देवता को खुश करने में जुटे हैं।

विधायक जयमंगल कन्नौजिया के इस वीडियो को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी शेयर किया।  उन्होंने कमेंट किया कि ‘अगर एक भाजपा विधायक के कीचड़ स्नान से बारिश नहीं हुई तो बाकी की भी बारी आएगी। जनता प्रतीक्षारत है।’ इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग चुटकी लेते नजर आ रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने सवाल किया है कि कीचड़ से नहाने में मजा आया या नहीं विधायक जी को?

फिलहाल.. ये भाजपा के विधायक हैं और ऐसा कर रहे हैं, इसलिए ज्यादा अचंभित होने की ज़रूरत तो नहीं है, क्योंकि इन लोगों को तर्क और तकनीक समझ में आती तो शायद देश आज इस स्थिति में नहीं होता।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest