महाराष्ट्र : सरकारी आश्वासन के बाद किसान लॉन्ग मार्च रुका, मांगें पूरी न होने पर करेंगे मुंबई कूच !
16 मार्च को महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के निमंत्रण पर 14 सदस्यीय एआईकेएस प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई में राज्य विधानसभा परिसर में राज्य सरकार के साथ दो घंटे की चर्चा की। जिसमें सरकार ने किसानों की अधिकांश मांगों को मान लिया। लेकिन जब तक इस बैठक के निर्णयों के ज़मीन पर लागू नहीं किया जाता तब तक ये किसान लॉन्ग मार्च मुंबई-नासिक हाइवे पर वशिंदी के ईदगाह मैदान रुका रहेगा । ये जानाकारी किसान नेता और पूर्व विधायक जेपी गावित ने न्यूक्लिकके साथ खास बातचीत में दी और साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी की अगर सोमवार तक सरकार वाद पूरा नहीं करती तो वो फिर मुंबई की तरफ बढ़ेंगे ।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।