Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महाराष्ट्र : अकोला में दो गुटों के बीच झड़प के बाद पथराव, 14 लोगों पर मामला दर्ज

भाषा |
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की रात को अकोट फेल पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर और पड़ोसी क़ादरी पुरा चौक पर हुई। घटना के बाद इलाक़े में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
police
प्रतीकात्मक तस्वीर।

महाराष्ट्र के अकोला शहर में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद के कारण झड़प और पथराव हुआ। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की रात को अकोट फेल पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर और पड़ोसी कादरी पुरा चौक पर हुई। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के 14 लोगों पर दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है।

अकोट फेल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत एक व्यक्ति ने भीमनगर में कुछ लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे इलाके में तनाव बढ़ा।

अधिकारी ने बताया कि झड़प के बाद दोनों समूहों ने इलाके के कुछ घरों पर पथराव किया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद अकोट फेल पुलिस थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के सात-सात लोगों के खिलाफ दंगा करने और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest