Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महाराष्ट्र : चुनाव से पहले बीजेपी की टी-शर्ट पहने किसान ने की आत्महत्या

यह घटना ऐसे समय में घटी है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदर्भ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पश्चिमी महाराष्ट्र में चुनावी दौरे पर थे।
farmer suicide
Image courtesy:BusinessLIVE

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी इस समय अपने चुनाव प्रचार के चरम पर है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच राज्य के बुलढाणा से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें बीजेपी की टी-शर्ट पहना एक किसान पेड़ से लटका हुआ है। किसान ने 13 अक्टूबर को ख़ुदकुशी की है।

बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को बांटी थी टी-शर्ट 

ख़ुदकुशी करने वाले किसान की पहचान 38 साल के राजू तलवड़े के रूप में हुई है। उसे ज़िले के खटखेड गांव में सुबह लगभग 8.30 बजे एक पेड़ की डाली से लटका हुआ पाया गया। वह बीजेपी की टी-शर्ट पहना हुआ था, जिसपर पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल छपा था। टी शर्ट पर चुनावी नारा लिखा हुआ था- "पुन्हा आनुया आपले सरकार" यानी "फिर से हमारी सरकार बनाएं!" यह टी-शर्ट पार्टी ने कार्यकर्ताओं को बांटी थी।

farmer suicide.PNG

यह घटना ऐसे समय में घटी है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदर्भ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पश्चिमी महाराष्ट्र में चुनावी दौरे पर थे और विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी मराठवाड़ा और मुंबई में थे। संयोगवश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विदर्भ क्षेत्र के नागपुर से आते हैं।

शिवसेना के किसान नेता किशोर तिवारी ने कहा है कि यह घटना अत्यंत गंभीर है और उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया है कि वे राज्य में किसानों की समस्या को गंभीरता से लें। तिवारी ने कहा, "इस तरह की आत्महत्या खेती के सामने खड़े एक बहुत ही गंभीर संकट का संकेत करती है. यदि अगली सरकार ने ठोस क़दम नहीं उठाए तो यह समस्या नियंत्रण से बाहर हो जाएगी।"

आपको बता दें, कि महाराष्ट्र के साथ-साथ देश भर में किसानों की हालत बेहद ख़राब है और लगातार होती किसानों की आत्महत्याओं से ये बात साफ़ है कि सरकारों की नीतियों से किसानों का भला नहीं हो पा रहा है।

पुलिस के मुताबिक़, तलवड़े के ऊपर भारी क़र्ज़ था, जिसे वह चुकता करने में अक्षम था। इसी के कारण संभवत: उसने आत्महत्या करने का यह क़दम उठाया होगा।

(भाषा से इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest