Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मणिपुर: मोरेह हिंसा में दंगाइयों का साथ देते नजर आए वर्दीधारी, मूकदर्शक नजर आए असम राइफल्स के जवान

म्यांमार की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने में मदद की, तीन स्कूलों में राख के अलावा कुछ नहीं बचा
manipur
फ़ोटो साभार : ThePrint

मणिपुर राज्य लंबे समय से जल रहा है। संघर्ष शुरू होने के आठ महीने बाद भी हिंसा अनियंत्रित है। 21 जनवरी को, भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर को उसके राज्य दिवस पर  'एक्स' पर बधाई दी, लेकिन मणिपुर के मोरेह जिले में आगजनी के कारण हिंसा भड़क उठी।
 
'एक्स' पर पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा: “मणिपुर के राज्य दिवस पर, राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। मणिपुर ने भारत की प्रगति में एक मजबूत योगदान दिया है। हमें राज्य की संस्कृति और परंपराओं पर गर्व है। मैं मणिपुर के निरंतर विकास के लिए प्रार्थना करता हूं।”

जहां पीएम मोदी ने महीनों बाद हिंसा प्रभावित राज्य का नाम लेते हुए मणिपुर के निरंतर विकास की कामना की, वहीं सीसीटीवी फुटेज में मणिपुर पुलिस कमांडो को 17 जनवरी को मोरेह जिले में घरों में आग लगाते और आगजनी करते हुए दिखाया गया है। उक्त फुटेज में असम राइफल्स के जवानों को मूकदर्शक के रूप में खड़ा दिखाया गया है, जो मोरेह निवासियों द्वारा किए जा रहे दावों की पुष्टि करता है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि इन लपटों पर तब म्यांमार की फायर ब्रिगेड ने काबू पाया था।
 
द प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार, 17 जनवरी म्यांमार के तमू शहर के अग्निशमन विभाग के लिए एक व्यस्त दिन था क्योंकि वे तीन स्कूलों, इतनी ही दुकानों, एक ईसाई असेंबली हॉल और कम से कम 17 स्थानों पर लगी भीषण आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, शहर में तैनात मणिपुर फायर ब्रिगेड के 10 सदस्य अपने पास मौजूद चार इंजनों का उपयोग करके आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे थे क्योंकि निकटतम पानी भरने का स्थान चार किलोमीटर दूर था। जैसा कि मोरेह के एक निवासी ने दिप्रिंट के एक रिपोर्टर को बताया, अगर म्यांमार से दमकल की गाड़ियाँ उनके बचाव के लिए नहीं आतीं, तो 50 से अधिक घर जल गए होते और आग की लपटें फैल जातीं।
 
रिपोर्ट में मणिपुर अग्निशमन विभाग के एक अज्ञात अधिकारी का बयान भी शामिल है, जिन्होंने कहा कि “दोपहर 3 बजे के आसपास म्यांमार से तीन दमकल गाड़ियां आईं। कुछ देर बाद वे लौट आये। आग बुझाने में हमें दो दिन लग गए।”
 
स्थानीय लोगों का आरोप:

इस घटना के साथ मोरेह के निवासियों का दावा भी था कि इलाके में आग वर्दीधारी लोगों द्वारा लगाई गई थी, जो कथित तौर पर मणिपुर पुलिस के कमांडो थे, जबकि असम राइफल्स के जवान देखते रहे, जिसकी अब सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हो गई है।  
 
शहर के कुकी, नेपाली, तमिल और बिहारी निवासियों द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, मणिपुर पुलिस के कमांडो ने 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे के बीच उनके घरों में घुसकर आगजनी की उपरोक्त घटनाओं को अंजाम दिया।  
 
निवासियों द्वारा किए गए दावे के अनुरूप, क्षेत्र में स्थानीय हिल ट्राइब काउंसिल द्वारा लगाए गए सीसीटीवी में वर्दीधारी पुरुषों के वीडियो कैद हुए थे, जिन्हें स्थानीय निवासियों ने मणिपुर पुलिस कमांडो और मैतेई कट्टरपंथी संगठन अरामबाई तेंगगोल बताया था, जो गोलीबारी कर रहे थे। दिप्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में प्रदर्शित टाइमस्टैम्प स्थानीय निवासियों के संस्करण के साथ संरेखित प्रतीत होते हैं।
 
रिपोर्टें कई स्थानीय लोगों के विवरण प्रदान करती हैं, जिनमें से सभी में एक बात समान है: कमांडो "विशेष रूप से घरों में कुकी पुरुषों की तलाश कर रहे थे"। टेलीग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुकी संगठनों ने कहा है कि आत्मसमर्पण करने वाले घाटी स्थित विद्रोहियों को राज्य पुलिस के साथ "स्वतंत्र रूप से घुलने-मिलने" की अनुमति दी गई थी।
 
अधिकारियों की प्रतिक्रिया:

मोरेह के स्थानीय निवासियों द्वारा किये गए दावों में कहा गया है कि वर्दीधारी लोगों, घाटी स्थित विद्रोही समूहों और मैतेई उग्रवादियों का एक गठजोड़ क्षेत्र में सक्रिय है, मणिपुर पुलिस ने एक्स पर इन आरोपों का खंडन किया। 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुलिस ने इन्हीं आरोपों को "निराधार और भ्रामक" बताया।

पोस्ट यहां देखी जा सकती है:

दप्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार, आगजनी को न रोक पाने के उपरोक्त दावों को असम राइफल्स के सूत्रों ने खारिज कर दिया है, जिन्होंने कहा है कि "असम राइफल्स की दमकल गाड़ियों ने भी आग की घटनाओं को बुझाने में मदद की"।
 
नाम न छापने की शर्त पर बोलते हुए, मणिपुर राइफल्स के जवानों ने दावा किया कि उन्होंने "कुकी गांव के वॉलंटियर्स द्वारा हम पर गोलियां बरसाने" के बाद आत्मरक्षा में गोलीबारी की, जबकि असम राइफल्स के एक अन्य अधिकारी ने मूकदर्शक बने रहने के आरोपों को खारिज कर दिया।
 
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा सलाहकार और एकीकृत कमान के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस कुलदीप सिंह ने जानकारी दी है कि इन दावों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
 
यहां यह बताना जरूरी है कि बाथसाइड अकादमी के प्रिंसिपल टोंगखोहा ज़ो के अनुसार, इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, जबकि शिकायतें पहले ही की जा चुकी हैं। थांगबोई वैफेई, जिनके प्रार्थना कक्ष से सटे घर को भी आग लगा दी गई थी, ने प्रिंट को बताया कि शिकायतों के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई जांच नहीं की है।
 
आग की लपटों के बाद क्या बचता है?

दिप्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन तीन स्कूलों को आग के हवाले किया गया था, वे अब नष्ट हो गए हैं। रिपोर्ट बताती है कि राख के ढेर, जले हुए डेस्क और बेंच, मुड़ी हुई धातु के ढेर और टिन की चादरों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। विशेष रूप से, 1995 में स्थापित माउंट मोरेह में प्री-प्राइमरी कक्षाओं से लेकर दसवीं कक्षा तक लगभग 800 छात्र नामांकित थे, बेथसैदा अकादमी में 230 छात्र थे। अब ये बच्चे कहाँ जाएंगे? 

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest