Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिका में मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारियों की हड़ताल की योजना, वेतन वृद्धि की मांग

प्रति घंटा 15 डॉलर तक न्यूनतम वेतन बढ़ाने के लिए कॉर्पोरेट पर दबाव बनाने के लिए नेशनल डे ऑफ़ एक्शन के हिस्से के रूप में एक दिवसीय हड़ताल करने को पूरे अमेरिका के प्रमुख शहरों के कर्मचारी तैयार। 
अमेरिका में मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारियों की हड़ताल की योजना, वेतन वृद्धि की मांग

पूरे अमेरिका में फास्ट-फूड चेन मैकडॉनल्ड्स के हजारों कर्मचारी 19 मई को हड़ताल करने को तैयार हैं। Fight for $15 कैंपेन द्वारा National Day of Action for $15/hr  के हिस्से के रुप इस हड़ताल का आह्वान किया गया। देश के विभिन्न शहरों के कर्मचारियों ने इस हड़ताल के लिए हस्ताक्षर किए हैं।

7 मई को घोषित ये एक दिवसीय हड़ताल 20 मई को होने वाली कंपनी की वार्षिक शेयरधारक की बैठक के पहले आयोजित की जाएगी। फास्ट-फूड कर्मचारियों द्वारा बेहतर जीवन निर्वाह वेतन की लंबे समय से मांग को आगे बढ़ाने के लिए मैकडॉनल्ड्स के मुख्यालय के बाहर शिकागो में धरना और प्रदर्शन करने की भी योजना है। 

इस कैंपेन के अनुसार, देश के COVID-19 महामारी के चपेट में आने और इसके आर्थिक गिरावट के बावजूद कंपनी को 2020 में 5 बिलियन डॉलर का वार्षिक लाभ प्राप्त हुआ है। इतने प्रभावी प्रदर्शन के बावजूद कंपनी अभी भी अपने कर्मचारियों के लिए जीवन निर्वाह वेतन को पूरा करने से बच रही है जिस पर कैंपेन और कर्मचारियों ने इस तथ्य पर आपत्ति जताई है। 
 
कर्मचारियों ने यह भी मांग की है कि कंपनी नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन (एनआरए) और इंटरनेशनल फ्रेंचाइज एसोसिएशन (आईएफए) से अपनी सदस्यता वापस ले ले जो संघीय न्यूनतम मजदूरी कानूनों में बदलाव के खिलाफ जनमत तैयार करने में सबसे आगे रहा है।
 
ऐसे समय में जब अमेरिका में खुदरा और फास्ट-फूड सेक्टर भारी श्रम की कमी का सामना कर रहे हैं ऐसे में ये हड़ताल से कॉरपोरेट चेन पर अधिक दबाव डालेगा जो अपने कर्मचारियों को लिविंग वेज देने से इनकार कर रहे हैं। डॉलर जनरल, वेंडीज, 7-इलेवन और वॉलमार्ट के साथ साथ मैकडॉनल्ड्स ने कर्मचारियों की भारी कमी बताई है।
 
इनमें से कई कंपनियों को रिक्ति के लिए दिए गए आवेदन पर कम प्रतिक्रिया मिली और यहां तक कि आवेदकों को आकर्षित करने के लिए मुफ्त लंच या पैसे से आवेदकों को प्रोत्साहित करने की भी कोशिश की है। ट्रेड यूनियनों ने आवेदकों और कर्मचारियों की कमी के कारण के रूप में काफी कम वेतन और असुरक्षित काम की परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराया है।
 
Fight for $15  ने भी बार-बार जोर देकर कहा है कि सरकारी हस्तक्षेप के लिए इंतजार किए बिना वेतन वृद्धि ही इस कमी को हल करने में मदद कर सकती है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest