#MeToo की जीत अंधेरे समय में मशाल की तरह है : प्रिया रमानी
वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने मोदी सरकार के पूर्व मंत्री एम.जे. अकबर को कानूनी लड़ाई में परास्त करने वाली जुझारू पत्रकार-लेखिका प्रिया रमानी से बात की। 18 फरवरी को दिल्ली के एक कोर्ट ने एमजे अकबर द्वारा दायर अवमानना के केस को निरस्त करते हुए प्रिया रमानी के पक्ष में फैसला सुनाया और कहा कि महिला के सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं है औऱ महिला अपने ऊपर हुए यौन शोषण के खि़लाफ कभी भी केस कर सकती है। प्रिया रमानी ने एन.जे.अकबर पर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था, जिसमें बाद में कई महिला पत्रकारों ने अपनी आपबीती भी सुनाई थी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।