Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मिल्खा सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह का कोरोना संक्रमण से एक महीने तक जूझने के बाद शुक्रवार देर रात निधन हो गया। इससे एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर का भी संक्रमण से निधन हो गया था।
मिल्खा सिंह

चंडीगढ: अपने जमाने के दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह का शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया जिसके साथ ही स्वतंत्र भारत में ट्रैक स्पर्धाओं में कई नये कीर्तिमान स्थापित करने वाले एक युग का अंत हो गया।

मिल्खा सिंह 91 वर्ष के थे। उन्हें परिवार के सदस्यों तथा खेल मंत्री कीरेन रीजीजू सहित कई हस्तियों की मौजूदगी में अश्रूपूरित विदाई दी गयी। ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह का कोरोना संक्रमण से एक महीने तक जूझने के बाद चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में शुक्रवार देर रात निधन हो गया। इससे एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर का भी संक्रमण से निधन हो गया था। उनके परिवार में पुत्र जीव मिल्खा सिंह (गोल्फर) और तीन बेटियां हैं। पुत्र जीव मिल्खा सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी।

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बडनोर, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रो. जगत राम भी मिल्खा सिंह के अंतिम संस्कार में उपस्थित थे। मिल्खा सिंह इसी अस्पताल में भर्ती थे।

इस महान धावक के सम्मान में पुलिस दल ने अपने हथियारों को उल्टा किया। मिल्खा को तोपों की सलामी भी दी गयी।

पंजाब सरकार ने मिल्खा सिंह के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने इससे पहले कहा था कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

इससे पहले मिल्खा के सेक्टर – आठ स्थित आवास से इस महान एथलीट की अंतिम यात्रा शुरू हुई। उनके शव को एक वाहन में ले जाया और सेक्टर – 25 स्थित शवदाह गृह पहुंचने तक आम लोगों ने भी उन्हें अंतिम विदाई दी।

खेल जगत के शोक संदेशों से भरा सोशल मीडिया

नयी दिल्ली: भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह के निधन पर खेल जगत शोक में डूब गया है और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है ।

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली से लेकर महान फर्राटा धाविका पी टी उषा तक सभी ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि दी ।

पी टी उषा : मेरे आदर्श और प्रेरक मिल्खा सिंह जी के निधन के बाद दुख के काले बादल छा गए हैं। जुझारूपन और कड़ी मेहनत की उनकी कहानी ने लाखों को प्रेरित किया और आगे भी करती रहेगी। उषा स्कूल के छात्रों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि।

सौरव गांगुली : इस खबर से बहुत आहत हूं। आरआईपी, भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक। आपने युवा भारतीयों को एथलीट बनने के सपने दिये । आपको करीब से जानने का सौभाग्य मुझे मिला ।

एम सी मैरीकॉम : हमारे राष्ट्रीय नायक और लीजैंड श्री मिल्खा सिंह जी के निधन से दुखी हूं । शोक संतप्त परिवार को मेरी हार्दिक संवेदनायें। आरआईपी मिल्खा सिंह ।

शुभंकर शर्मा : मिल्खा अंकल नहीं रहे । विश्वास ही नहीं होता । चंडीगढ अब पहले जैसा नहीं रहेगा । अपने जीवन के विभिन्न मोड़ पर उनसे मिलने और प्रेरित होने का सौभाग्य मिला । हर बार उनसे एक नयी सीख मिली । उनका व्यक्तित्व ही ऐसा था ।

हिमा दास : विश्व चैम्पियनशिप अंडर 20 खिताब और एशियाई खेलों में पदक जीतने के बाद मुझे मिल्खा सर ने फोन किया था । उन्होंने कहा था कि हिमा मेहनत करती रहो, तुम्हारे पास समय है और तुम विश्व स्तर पर भारत के लिये पदक जीत सकती हो । आपका सपना पूरा करने की कोशिश करूंगी सर ।

जसप्रीत बुमराह : एक नायक, एक प्रेरणा, एक लीजैंड । वह आने वाली पीढियों को प्रेरित करते रहेंगे । आरआईपी मिल्खा सिंह सर ।

ऋषभ पंत : भारत एक महानायक और प्रेरणा के स्रोत को विदा दे रहा है ।आप आने वाली पीढी के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे ।

वीरेंद्र सहवाग : महान व्यक्ति मिल्खा सिंह जी का शरीर हमारे बीच नहीं रहा लेकिन मिल्खा नाम हमेशा हौसले और इच्छाशक्ति का परिचायक रहेगा । क्या शानदार इंसान थे । उनके परिवार को मेरी संवेदनायें । ओम शांति

शिखर धवन : आरआईपी मिल्खा सिंह जी । आपने ऐसी विरासत छोड़ी है जो भारतीय खिलाड़ियों की पीढियों को प्रेरित करेगी ।

युवराज सिंह : मिल्खा सिंह जी के निधन की खबर से दिल टूट गया है। उनकी जिंदगी और उपलब्धियां लाखों को प्रेरित करेंगी और इन यादों में वह अमर रहेंगे । जीव और परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें ।

वीवीएस लक्ष्मण : लीजैंड मिल्खा सिंह जी के निधन से दुखी हूं ।उनकी विरासत पीढी दर पीढी अमर रहेगी । परिवार और प्रशंसकों को मेरी सांत्वना ।

हार्दिक पंड्या : आरआईपी मिल्खा सिंह सर। सच्चे महान एथलीट और प्रेरणादायक। आपने दुनिया को दिखाया कि इतनी परेशानियों के बावजूद आप कुछ भी हासिल कर सकते हो। उनके मित्रों और परिवार को संवेदनायें।

पंकज आडवाणी : चैम्पियन मिल्खा सिंह के निधन की खबर सुनना दुखद। परिवार को संवेदनायें। आरआईपी।

इरफान पठान : हमेशा देश के लिये प्रेरणास्रोत। आरआईपी मिल्खा सिंह।

वेंकटेश प्रसाद : मिल्खा सिंह जी ने अपने धैर्य, दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और अपार प्रतिभा से जो हासिल किया, वह हमेशा भारतीय खेल लोकगाथाओं का हिस्सा बना रहेगा। उनके परिवार को मेरी संवेदनायें। ओम शांति।

युजवेंद्र चहल : खेलों में काफी सारे महान खिलाड़ी हैं और एक तरफ मिल्खा सिंह जी, जो भारत में किसी के लिये भी खेलों में सफलता हासिल करने के लिये बाधाओं से निपटने की प्रेरणादायक कहानी है। सलाम। आरआईपी मिल्खा सिंह।

दिनेश कार्तिक : भारत के महानतम एथलीटों में से एक मिल्खा सिंह जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

सिनेजगत की हस्तियों ने भी दी श्रद्धांजलि

मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और सिनेमा जगत की अन्य हस्तियों ने महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें ‘कठिन मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति’ का प्रतीक करार दिया।

अमिताभ बच्चन ने शनिवार सुबह एक ट्वीट में लिखा, ‘‘मिल्खा सिंह के जाने से दुखी हूँ। भारत का गौरव…एक महान एथलीट…एक महान इंसान।’’

शाहरुख खान ने कहा कि मिल्खा सिंह उनके जैसे लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थे।

उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘द फ्लाइंग सिख’- भले ही शारीरिक तौर पर हमारे बीच न हों लेकिन उनकी मौजूदगी को हम हमेशा महसूस करेंगे और उनकी विरासत अतुलनीय रहेगी…मेरे लिए प्रेरणास्रोत…करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत..मिल्खा सिंह आपकी आत्मा को शांति मिले।’’

वहीं, अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि वह उनके निधन की बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। अख्तर ने मिल्खा सिंह पर बनी बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में इस महान खिलाड़ी की भूमिका निभाने के दौरान पर उनके साथ समय बिताया था।

उन्होंने लिखा, ‘‘ मेरा मन अब भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा कि आप इस दुनिया में नहीं हैं। हो सकता है कि यह वही जिद है, जो आपसे मैंने पाया है…यह कुछ ऐसा है कि जो सोच लिया जाए तो फिर कभी मन से जाता नहीं है। और सच्चाई तो यही है कि आप हमेशा जीवित रहेंगे।’’

अभिनेता ने सिंह को बड़े दिलवाला व्यक्ति करार देते हुए कहा कि वह जमीन से जुड़े व्यक्ति थे और दुनिया को यह दिखाया था कि कैसे कठिन परिश्रम, ईमानदारी और दृढ़ इच्छाशक्ति से आप आकाश छू सकते हैं।

इस फिल्म का निर्देशन करनेवाले राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि सिंह ने इस दुनिया में करोड़ों लोगों को अपने ‘साहस’, ‘सौम्यता’ और ‘विनीत भाव’ से समृद्ध किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी मुलाकात आपसे और निम्मी आंटी से हुई, जिन्होंने माँ की तरह मुझे प्यार दिया। दुनिया को आपकी कहानी कहने के लिए हमें शक्ति प्रदान करने के लिए आपका शुक्रिया।’’

फरहान अख्तर से पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ में इस किरदार की पेशकश अक्षय कुमार को की गई थी। अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें इस फिल्म को नहीं करने का दुख है।

उन्होंने लिखा, ‘‘मिल्खा सिंह जी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं। एक ऐसा किरदार जिसे पर्दे पर नहीं निभाने का दुख मुझे हमेशा रहेगा! आप स्वर्ग में भी फर्राटा दौड़ लगाएं… फ्लाइंग सिख।’’

सुपरस्टार मोहनलाल ने कहा कि मिल्खा सिंह न केवल महान खिलाड़ी थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे।

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने सिंह को ‘असली हीरो’ करार देते हुए कहा कि उन्हें हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा।

सुपरस्टार सलमान खान ने ट्वीट किया, ‘‘आप हमेशा मेरे प्रेरणास्रोत रहेंगे…आपकी आत्मा को शांति मिले।’’

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने सिंह के साथ अपनी मुलाकात की याद को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि वह उनके व्यवहार से बेहद प्रभावित हुई थीं।

सुपरस्टार अजय देवगन ने कहा कि वह हमेशा इस खिलाड़ी के प्रशंसक बने रहेंगे। फ्लाइंग सिख की कहानी भारतीय लोककथा का हिस्सा बन चुकी है।

गीतकार और सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी ने कहा कि सिंह के बायोपिक के लिए लिखना उनके लिए सम्मान की बात थी।

वहीं, अनिल कपूर ने ‘दिल धड़कने दो’ के कलाकारों के साथ उनके घर जाने की याद को साझा करते हुए उन्हें एक बेहतरीन इंसान बताया और कहा कि सिंह बहुत याद आएंगे।

‘भाग मिल्खा भाग’ में सिंह की बहन की भूमिका निभाने वाली दिव्या दत्ता ने कहा कि खिलाड़ी का अपनी बहन ईश्वर कौर के प्रति अपार प्रेम था और वह इसे देखकर बेहद प्रभावित हुई थीं।

दक्षिण भारत के कलाकार महेश बाबू ने सिंह के निधन को देश के लिए बड़ी क्षति करार दिया।

वहीं तापसी पन्नू ने लिखा, ‘‘ और वह उड़ गए।’’ पन्नू ने इसके साथ दिल टूटने के संकेत वाला इमोजी लगाया।

अभिनेता-नेता सनी देओल ने कहा कि वह सिंह की जिंदगी से प्रेरणा लेते रहेंगे। वहीं, सोनू सूद ने कहा कि सिंह के संघर्ष की कहानी लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी।

अभिनेता संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, अनुपम खेर, करीना कपूर खान, उर्मिला मतोंडकर, अनुष्का शर्मा, लेखक वरुण ग्रोवर और फिल्मकार मधुर भंडारकर ने सिंह के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest