Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मेघालय की जेल से भागे चार क़ैदियों की भीड़ ने हत्या की

अधिकारियों ने बताया कि जोवाई जेल से छह कैदी शनिवार को जेल कर्मियों पर हमला कर भागे थे, जिनमें से पांच कैदी रविवार को करीब 70 किलोमीटर दूर शांगपुंग गांव पहुंचे। गांव के प्रमुख आर राबोन ने  बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे जब एक कैदी चाय की दुकान पर खाना खरीदने के लिए पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया और आसपास के लोगों को सूचित कर दिया।
murder
'प्रतीकात्मक फ़ोटो' साभार: India Today

शिलांग: मेघालय की जेल से भागे चार विचाराधीन कैदियों की रविवार को पश्चिमी जयंतिया हिल्स जिले में भीड़ ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जोवाई जेल से छह कैदी शनिवार को जेल कर्मियों पर हमला कर भागे थे, जिनमें से पांच कैदी रविवार को करीब 70 किलोमीटर दूर शांगपुंग गांव पहुंचे।

गांव के प्रमुख आर राबोन ने  बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे जब एक कैदी चाय की दुकान पर खाना खरीदने के लिए पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया और आसपास के लोगों को सूचित कर दिया।

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने कैदियों का नजदीकी जंगल तक पीछा किया। घटना का कथित वीडियो सामना आया है, जिसमें आक्रोशित ग्रामीण कैदियों को डंडे आदि से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं।

राबोन ने कहा कि भीड़ के हमले में चार कैदियों की मौत हो गई, जबकि एक बचकर भागने में सफल रहा।

पुलिस महानिरीक्षक जे के मराक ने कहा, ‘‘यह सच है कि ग्रामीणों के एक समूह ने जेल से भागे चार कैदियों को पकड़ लिया था और उसके बाद उनकी पिटाई की। हमारे अधिकारी मौके पर गए हैं और विस्तृत सूचना का इंतजार है।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest