Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सत्यपाल मलिक के सवालों का जवाब दे मोदी सरकार : सीपीआईएम

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो ने बयान जारी कर कहा है कि मोदी सरकार को सत्यपाल मलिक के उठाए गए सवालों का जवाब देना चाहिए।
yechuri
फ़ोटो साभार: PTI

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो ने बयान जारी कर कहा है कि मोदी सरकार को सत्यपाल मलिक के उठाए गए सवालों का जवाब देना चाहिए।

बयान में कहा गया है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का पोलित ब्यूरो मांग करता है कि जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक द्वारा उठाए गए सवालों पर मोदी सरकार को सफाई देनी चाहिए और सभी गंभीर आरोपों का जवाब देना चाहिए।

हमारे देश के पुलवामा आतंकवादी हमले के संबंध में आरोप है कि इसमें 40 सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई, यह एक गंभीर मामला है, जो हमारे देश की सुरक्षा से जुड़ा है। हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

संविधान की धारा 370 और 35 ए को निरस्त किया गया और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों मे बांट दिया गया, यह आरोप भी उतना ही गंभीर है।

हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की एकता और अखंडता के इन मुद्दों पर मोदी सरकार की चुप्पी के बहुत गंभीर परिणाम होंगे। मोदी सरकार को हमारे राष्ट्रीय हित में सुरक्षा और संविधान की पवित्रता के इन आरोपों का जवाब देना चाहिए। इस पर मोदी सरकार चुप नहीं रह सकती।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest