Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मुस्लिम जेनोसाइड का ख़तरा और रामनवमी

एक बात साफ़ हो चली है, वह यह कि भारत में मुसलमानों के क़त्लेआम या जनसंहार (जेनोसाइड) की आशंका व ख़तरा काल्पनिक नहीं, वास्तविक है। इस मंडराते ख़तरे को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए।
ramnovmi
प्रतीकात्मक तस्वीर- न्यूज ट्रैक

10 अप्रैल 2022 को रामनवमी के त्योहार’ के दिनअगर इसे त्योहार कहा जाये!देश के काफ़ी बड़े हिस्से में मुसलमानों के ख़िलाफ़ जिस तरहएक साथ व पूर्व-नियोजित तरीक़े सेहिंदुत्ववादी ताक़तों की ओर से डरावनी हिंसा और नफ़रत का प्रदर्शन किया गयाउससे एक बात साफ़ हो चली है। वह यह कि भारत में मुसलमानों के क़त्लेआम या जनसंहार (जेनोसाइड) की आशंका व ख़तरा काल्पनिक नहींवास्तविक है। इस मंडराते ख़तरे को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए।

यह ख़तरा इसलिए भी और बढ़ जाता है कि मुस्लिम-विरोधी हिंसा और नफ़रत को केंद्र और कई राज्यों में सत्ता के शीर्ष पर बैठी हिंदुत्व फ़ासीवादी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का खुला राजनीतिक संरक्षण व प्रोत्साहन मिला हुआ है। सत्ता के ऊंचे पायदान से मिले बढ़ावा की वजह से यह हिंसाजिसमें यौन हिंसा का ख़तरा शामिल हैबर्बर और वीभत्स हुई जा रही है।

इस हिंसा का बेशर्म प्रदर्शन जुलाई 2021 में सामने आई मुस्लिम महिलाओं के ख़िलाफ़ यौन हिंसा से भरी हुईअश्लील टिप्पणियों से अटी हुईयौन विकृति से लिजलिजाती हुई सुल्ली डील्स और बाद में 1 जनवरी 2022 को बुल्लीबाई डील्स  में हो चुका है। इसे करने वाले अपराधी समूहों को जिस तरह से खुल्ला छोड़ावह राजनीतिक वरदहस्त को बेनक़ाब करने के लिए पर्याप्त है। मुस्लिम महिलाओं के ख़िलाफ़ यौन हिंसा को सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने के औज़ार के रूप में इस्तेमाल करनापहले भी होता रहा है— गुजरात 2002 से लेकर मुज़फ़्फ़रनगर 2013 में बहुत खुलकर यौन हिंसा का तांडव देखा गया। हालांकि उससे पहले भी तमाम सांप्रदायिक ध्रुवीकरण इस लम्पट-अपराधी मानसिकता के साथ किये गयेइस बार उसका नंगा रूप सामने आया।

हर जगहजहां भी हमला बोला गयावहां डीजे से लेकर नारों तक में यह वहशी उन्माद था। बलात्कार को आधिकारिक तौर पर मंच से स्थापित करने कीउन्मादी भीड़ को उसके लिए तैयार करने की पूरी कोशिश की गई। इस तरह से सुल्ली डील्स और बुल्ली डील्स के जरिये जो यौन हिंसा को जायज़ ठहराने का अपराध शुरू हुआ थावह रामनवमी के नाम पर डीजे की धुन में बलात्कार के सुर में निकाल रहा था। यह एक भयावह दृश्य था। मुसलमानों के क़त्लेआम या जनसंहार (जेनोसाइड) की तैयारी का हिस्सा था।

ग़ौर करने की बात है कि जिन राज्यों में ग़ैर-भाजपा विपक्षी पार्टियों की सरकारें हैंवहां भी मुस्लिम-विरोधी हिंसा और नफ़रत का सैलाब उमड़ता चला आ रहा है। इसकी व्याख्या किस तरह की जायेइन ग़ैर-भाजपा शासित राज्यों में भी नफ़रत और हिंसा का कारोबार चलानेवालों को सरकार का ख़ौफ़ नहीं है।

रामनवमी के दिन जिन राज्यों में मुस्लिम विरोधी हिंसा व नफ़रत का खुलेआमपुलिस की मौजूदगी मेंडरावना प्रदर्शन किया गयाउनकी सूची पर ध्यान दीजियेः गुजरातमध्य प्रदेशउत्तर प्रदेशबिहारकर्नाटकपश्चिम बंगालराजस्थानदिल्लीझारखंडतेलंगाना और गोवा। इनमें से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार हैझारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार हैतेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार है, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है।

दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंदुत्ववादी गिरोह ने हॉस्टल में गोश्त खाने/परोसने के सवाल पर वामपंथी छात्रों पर हमला कर दियाजिसमें कई छात्र व छात्राएं घायल हो गयीं। सवाल यह है कि इन विपक्षी दलों ने क्यों यह होने दिया। क्यों नहीं समय रहते इस पर रोक लगाई। कैसे वहां पुलिस ने मुस्लिम बहुल इलाकों में इन जुलूसों को निकलने की इजाज़त दी। हिंसातनावआगज़नी होने के बाद—क्यों नहीं दोषियों को (जिनके चेहरे सबके सामने थे) गिरफ़्तार किया गया। दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र हिंसा के विरोध में उतरे लेकिन क्यों नहीं विपक्ष का कोई नेता सामने आया।

रामनवमी का त्योहार’ लंबे समय से मुस्लिम-विरोधी रहा हैऔर अब तो वह चरम पर पहुंच गया है। रामनवमी का मतलब हो गया हैइस्लामाफ़ोबिया (इस्लाम से ख़ौफ़ व नफ़रत)। रामनवमी के मौक़े पर जो लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद/शुभकामना देती/देते हैंउन्हें समझना चाहिए कि ऐसा करने का मतलब हैमुस्लिम-विरोधी हिंसा व नफ़रत को और बढ़ावा देना। वक़्त आ गया है कि रामनवमी के जुलूस पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के बारे में सोचा जाये।

(लेखक कवि व राजनीतिक विश्लेषक हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

इसे भी पढ़ें : बढ़ती हिंसा व घृणा के ख़िलाफ़ क्यों गायब है विपक्ष की आवाज़?

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest