Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

NCERT ने कक्षा तीन और छह की पाठ्यपुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना हटाई

एनसीईआरटी, जिसने 2005 से 2008 के बीच पाठ्यपुस्तकें प्रकाशित की थीं, उन्हें एनडीए सरकार द्वारा 2020 में पेश की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप अद्यतन कर रही है।
constitution of india

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने इस साल कक्षा तीन और कक्षा छह की कई पाठ्यपुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना को हटा दिया है। यह बदलाव भाषा और पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस) सहित प्रमुख शैक्षणिक विषयों की पाठ्यपुस्तकों को प्रभावित करता है।
 
एनसीईआरटी, जिसने 2005 से 2008 के बीच पाठ्यपुस्तकें प्रकाशित की थीं, उन्हें एनडीए सरकार द्वारा 2020 में पेश की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप अपडेट कर रही है। इस साल के संशोधनों में कक्षा 3 और 6 के लिए नई पाठ्यपुस्तकें शामिल हैं, जो नवीनतम राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा को दर्शाती हैं। नए संशोधित संस्करणों में, प्रस्तावना केवल विज्ञान की किताब क्यूरियोसिटी और हिंदी की किताब मल्हार में दिखाई देती है। एनसीईआरटी ने तीन ईवीएस पुस्तकों को एक में समेकित कर दिया है, एक्सप्लोरिंग सोसाइटी: इंडिया एंड बियॉन्ड, जिसमें प्रस्तावना शामिल नहीं है, लेकिन मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को शामिल किया गया है। नई गणित की पाठ्यपुस्तक अभी उपलब्ध नहीं है।
 
नई अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक पूर्वी में राष्ट्रगान शामिल है, जबकि संस्कृत पुस्तक दीपकम में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत दोनों शामिल हैं, लेकिन प्रस्तावना को छोड़ दिया गया है। पुरानी संस्कृत पुस्तक रुचिरा में भी प्रस्तावना का अभाव था।
 
कक्षा 3 के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित या नई दुनिया हमारे आसपास (जो EVS की जगह लेती है) की किसी भी अपडेट की गई पाठ्यपुस्तक में प्रस्तावना शामिल नहीं है। पुरानी EVS पुस्तक लुकिंग अराउंड और हिंदी पुस्तक रिमझिम 3 में प्रस्तावना शामिल थी।
 
टेलीग्राफ इंडिया के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज की पूर्व संकाय सदस्य नंदिता नारायण ने कहा कि प्रस्तावना संविधान का लघु रूप है और राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत या मौलिक अधिकार और कर्तव्य इसका स्थान नहीं ले सकते।
 
नारायण ने कहा, "एनसीईआरटी को यह बताना चाहिए कि उसने कई पाठ्यपुस्तकों से प्रस्तावना को क्यों हटाया है। मुझे नहीं लगता कि यह महज संयोग है।"
 
"मुझे लगता है कि भाजपा सरकार संविधान की प्रस्तावना से डरती है, जिसमें स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे संविधान के मूल मूल्य शामिल हैं। इस सरकार ने संविधान के मूल मूल्यों के खिलाफ काम किया है। इसलिए, इसने कई पुस्तकों से प्रस्तावना को हटा दिया है," टेलीग्राफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है।
 
हालाँकि, इस वर्ष जून में, एनसीईआरटी ने कक्षा 12 की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में भी संशोधन किया है और “बाबरी मस्जिद” शब्द को हटा दिया है, जिसे अब नए संस्करण में “तीन गुंबद वाली संरचना” के रूप में संदर्भित किया गया है।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest