Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सार्स-सीओवी-2 का नया डेल्टा प्लस वैरिएंट और उससे चिंता के कारण

कोविड के इस नए वैरिएंट से चिंता की एक वजह, विशेषकर भारत के सन्दर्भ में यह हो सकती है कि तथ्य इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह वैरिएंट मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज के प्रति अवरोधक साबित हो सकते हैं।
covid

एसएआरएस-सीओवी-2 वायरस का एक नया उत्परिवर्तित वैरिएंट, जिसे डेल्टा प्लस या एवाई.1 नाम दिया गया है, और यह डेल्टा के वैरिएंट के रूप में कर भारत में पहली बार सामने आया है

इंस्टीट्यूट ऑफ़ जिनोमिक्स एंड इन्टीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी), दिल्ली के एक वैज्ञानिक, विनोद सकारिया के अनुसार, डेल्टा प्लस वैरिएंट को इसके स्पाइक प्रोटीन में उत्परिवर्तन को हासिल कर लेने की विशिष्टता के तौर पर देखा जा रहा है, यह प्रोटीन वायरस को मानव कोशिकाओं से चिपके रहने और उन्हें संक्रमित करने में मददगार साबित हो सकता है। स्पाइक प्रोटीन में उत्परिवर्तन को के417एन नाम दिया गया है, जिसे डेल्टा वैरिएंट में भी पाया गया है।

पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने कहा है कि जीआईएसएआईडी, एक डेटाबेस जहाँ दुनिया भर में नोवेल कोरोनावायरस के जीनोम सीक्वेंसेस को संग्रहित करके रखा जाता है, उसके अनुसार, अभी तक विश्व भर में 63 जीनोम में डेल्टा और के417एन के उत्परिवर्तनों को देखा गया है। पीएचई ने यह भी कहा है कि 7 जून तक, भारत में ऐसे छह मामले प्रकाश में आये हैं, जहाँ इस नए वैरिएंट को पाया गया है 

13 जून को, सकारिया ने ट्विटर पर लिखा था कि “भारत में इस समय के417एन के लिए वैरिएंट फ्रीक्वेंसी कुछ खास नहीं है ये अनुक्रम ज्यादातर यूरोप, एशिया और अमेरिका से हैं

आंकड़ों के मुताबिक, एसएआरएस-सीओवी-2 का सबसे पहला जीनोम अनुक्रम जिसमें नए वैरिएंट का उत्परिवर्तन हुआ था, को इस साल मार्च के अंतिम चरण में यूरोप में पाया गया था 

हालाँकि अच्छी बात यह है कि अभी तक, भारत में इस नए वैरिएंट की घटनाएं बेहद कम देखने को मिली हैं नए वैरिएंट की  यात्रा इतिहास व्यापक स्तर पर उपलब्ध नहीं है, इसलिये इस वैरिएंट के बारे में सीधे तौर पर कोई कयास लगा पाना संभव नहीं है हालाँकि, वैरिएंट के बारे में चिंता की एक वजह विशेषकर भारत के सन्दर्भ में यह हो सकती है कि तथ्य इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह वैरिएंट मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज के प्रति प्रतिरोधी साबित हो सकते हैं

कासिरिविमैब एवं इम्डेविमैब के मोनोक्लोनल कॉकटेल को भारत में केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की ओर से आपातकालीन इस्तेमाल के लिये प्राधिकार हासिल हो चुके हैं हालाँकि, रोच इंडिया और सिप्ला ने मोनोक्लोनल एंटीबाडी जोड़ी की कीमत काफी ज्यादा रखी हुई है एनडीटीवी के अनुसार, इसकी कीमत 59,750 रूपये प्रति खुराक है

मोनोक्लोनल एंटीबाडीज को कृत्रिम रूप एंटीबॉडीज पैदा करने के लिए एक प्रयोगशाला में उत्पादन किया जाता है और इस प्रकार से तैयार किया जाता है कि वे उन रोगों के खिलाफ अत्यंत प्रभावी साबित हो जाते हैं, जिनके लिए इस तैयार किया गया है एंटीबॉडीज असल में वे प्रोटीन अणु होते हैं जो हमारे शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र (प्रतिरक्षा प्रणाली) द्वारा संक्रमण से लड़ने के लिए पैदा किये जाते हैं

कासिरिवीमैब और इम्डेविमैब मोनोक्लोनल एंटीबाडीज हैं जिन्हें विशेष तौर पर एसएआरएस-सीओवी-2 के स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ लड़ने के लिए निर्मित किया गया है इन एंटीबाडीज को इस प्रकार से डिजाईन किया गया है कि वे इंसानी कोशिकाओं में वायरस को चिपकने से रोक सकते हैं (जिसे स्पाइक प्रोटीन की मदद से किया जाता है) और वायरस को कोशिकाओं में प्रवेश से रोक सकते हैं

हालाँकि, व्यावसायिक मोनोक्लोनल एंटीबाडी का नए उभरे हुए वैरिएंट से प्रतिरोध सीधे तौर पर यह नहीं बताता है कि यह उच्चतर विषाक्तता से सम्बद्ध है या रोग में कहीं अधिक गंभीरता का कारण बन सकता है

आईआईएसईआर, पुणे की एक गेस्ट फैकल्टी, प्रतिरक्षा विज्ञानी विनीता बल ने अपने बयान में कहा था “यह संक्रमण कितनी तेजी से फैल सकता है यह इस चीज पर निर्भर करता है कि  यह कितना संक्रामक है” बल ने यह भी इंगित किया कि एक संक्रमित व्यक्ति में उत्पन्न प्रभावहीन करने वाली एंटीबाडीज की गुणवत्ता और मात्रा में नए उत्परिवर्तन से प्रभावित होने की कोई खास संभावना नहीं है 

उनका यह भी कहना था कि इस नए वैरिएंट से संक्रमण को लेकर फिलहाल कोई ख़ास चिंता करने की आवश्यकता नहीं है

इसी प्रकार, आईजीआईबी के निदेशक अनुराग अग्रवाल ने यह भी कहा है कि अभी फिलहाल भारत में चिंता करने की कोई वजह नहीं है उन्होंने इशारा किया कि जिन लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है, उनके ब्लड प्लाज्मा को एकत्र करना होगा और फिर यह समझने के लिए परीक्षण करना होगा कि क्या नया वैरिएंट कोई महत्वपूर्ण प्रतिरक्षा से बचने के खिलाफ कारगर है या नहीं है

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest