Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली में अगला सीरो-सर्वे अगस्त में: जैन

सरकार के ताज़ा सीरो-सर्वे के नतीजे आने के बाद यह निर्णय किया गया है। नतीजों में पाया गया कि शहर के करीब 23 प्रतिशत लोग कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं।
दिल्ली में अगला सीरो-सर्वे अगस्त में: जैन

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से निपटने की बेहतर नीतियां बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने मासिक सीरो-सर्वे (रक्त जांच) कराने का फैसला किया है।

सरकार के ताजा सीरो-सर्वे के नतीजे आने के बाद यह निर्णय किया गया है। नतीजों में पाया गया कि शहर के करीब 23 प्रतिशत लोग कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं।

जैन ने पत्रकारों से कहा कि अगला सर्वे एक अगस्त से 15 अगस्त के बीच किया जाएगा।

 

जैन ने कहा, ‘‘ 27 जून से पांच जुलाई के बीच किए गए सीरो-सर्वे के कल नतीजे आएजिनमें एक चौथाई लोगों में एंटीबॉडी विकसित होने की बात सामने आईइसका मतलब वे संक्रमित हुए और ठीक हो गए। जिन लोगों के नमूने लिए गए थेउनमें से अधिकतर लोगों को नहीं पता था कि वे संक्रमित थे।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने संक्रमित होने के बाद ठीक हुए लोगों की पहचान करने और साथ ही कोविड-19 से निपटने के लिए बेहतर नीतियां बनाने के लिए अब और मासिक सीरो-सर्वे करने का फैसला किया है।

प्लाज्मा देने के लिए पैसे लेने की खबरों के सवाल पर जैन ने आगाह किया कि प्लाज्मा बेचने और खरीदने की कोशिश करने वालों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की जाएगी।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest