Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मुंबई में अगले साल आईओसी सत्र का आयोजन देश के खेल क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा: प्रमाणिक

1983 के बाद 40 साल के अंतराल पर फिर से भारत को इसका मौका मिल रहा है जब आईओसी का सत्र देश में आयोजित किया जाएगा।
 IOC

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने मंगलवार को कहा कि भारत को यदि भविष्य में ओलंपिक के आयोजन का मौका मिलता है तो उसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है तथा साल 2023 में मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र का आयोजन ‘मील का पत्थर’ साबित होगा।

युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री प्रमाणिक ने लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा कि 2023 में आईओसी का सत्र मुंबई में होने जा रहा है जो भारत के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि 1983 के बाद 40 साल के अंतराल पर फिर से भारत को इसका मौका मिल रहा है जब आईओसी का सत्र देश में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि 2023 का यह सत्र भारत के खेल क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।’’

भारत में 2036 या 2040 में ओलंपिक के आयोजन की संभावना के संबंध में शिवसेना के सदस्य राहुल शिवाले के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रमाणिक ने कहा, ‘‘ओलंपिक की मेजबानी का निर्णय आईओसी में लिया जाता है। यदि भारत के पास ऐसा मौका आता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। हम पूरी तरह से तैयार हैं।’’

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने गत 19 फरवरी को अगले साल मुंबई में आईओसी सत्र की मेजबानी का अधिकार भारत को सौंपा था।

भारत 1983 के बाद पहली बार सत्र की मेजबानी करेगा। सत्र का आयोजन नए और आधुनिक जियो विश्व कन्वेंशन सेंटर में होगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest