अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस से संक्रमित

कुछ लोग भले ही कोरोना संक्रमण में जात-धर्म देखते हों या दिखाना चाहते हों, लेकिन हक़ीक़त ये है कि कोरोना जात-धर्म और पद कुछ नहीं देखता।
अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और वह घर में पृथक-वास में हैं।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं सूचित करना चाहता हूं कि मुझे कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुझ में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, इसलिए मैंने घर में पृथक-वास को चुना है। मैं घर से अपना काम जारी रखूंगा। जो भी मेरे करीबी संपर्क में आए हैं, उन्हें जरूरी एहतियात उठाने की सलाह दी जाती है।’’
इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस तरह अब तक चार मुख्यमंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और ये चारों ही भाजपा के हैं। गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित होकर अभी स्वस्थ हुए हैं।
मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई। बीते रविवार को सीएम खट्टर का दोबारा टेस्ट किया गया था। यानी उन्हें अभी कुछ और दिन मेदांता अस्पताल में रहना पड़ेगा। खट्टर को कोरोना संक्रमण के चलते 25 अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता में भर्ता करवाया गया था।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एक बार फिर पृथक-वास में गये
उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर पृथक-वास में चले गये हैं और इसके चलते बुधवार को प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक दूसरी बार स्थगित कर दी गयी ।
सरकारी सूत्रों ने यहां बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री रावत के एक विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) की कोरोना जॉच रिपोर्ट में संक्रमित पाये जाने के बाद एक बार फिर वह तीन दिन के लिए पृथक-वास में चले गए हैं ।
पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री के एक अन्य ओएसडी और एक सलाहकार में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद 25 अगस्त को वह तीन दिन के पृथक-वास में चले गए थे। जांच रिपोर्ट में कोरोना—मुक्त पाए जाने के बाद 30 अगस्त को वह पृथक-वास से बाहर आए थे।
रावत के पृथक-वास में जाने के कारण राज्य मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक एक बार फिर स्थगित कर दी गयी है । इससे पहले 26 अगस्त को प्रस्तावित बैठक भी रावत के पृथक-वास के कारण स्थगित की गयी थी ।
प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ बढता जा रहा है और महामारी से पीडितों का आंकडा बीस हजार के पार पहुंच चुका है और 280 लोग इससे जान भी गंवा चुके हैं ।
नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित
उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
विधायक पंकज सिंह (41) ने उन सभी लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं।
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच करायी और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं पृथकवास में चले जाएं और अपनी जांच करवाएं।’’
पंकज सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।