दुबई:मस्कत के सीब इलाके में एक परियोजना स्थल पर भारी बारिश के कारण खुदाई वाले स्थान पर दबकर कम से कम छह कामगारों की मौत हो गई। माना जा रहा है कि ये सभी श्रमिक भारतीय थे।
जहां घटना हुई वहां पाइप लाइन की परियोजना चल रही थी।
मस्कत में भारतीय दूतावास ने बताया कि घटना रविवार की है।
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ओमान के मस्कत में सीब इलाके में 10 नवंबर को भारी बारिश के कारण छह श्रमिकों की मौत की सूचना मिली। पीड़ित संभवत: भारतीय हैं। यह घटना बहुत दुखद है।’’
इसमें कहा गया कि दूतावास ओमान के अधिकारियों के संपर्क में है और घटना की पूरी जानकारी ले रहा है और पीड़ितों की पहचान की पुष्टि की जा रही है।
एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘‘हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हैं और हर संभव समर्थन देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’
घटना किन परिस्थितियों में हुई, यह जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन स्थानीय मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया है कि श्रमिक पाइप के उस हिस्से पर काम कर रहे थे जो जमीन से 14 मीटर नीचे है।
मस्कत डेली के मुताबिक बचाव दल को शव निकालने में 12 घंटे का वक्त लगा।