Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्रीस में नए श्रमिक-विरोधी सामाजिक सुरक्षा बिल का विरोध

रूढ़िवादी न्यू डेमोक्रेसी (एनडी) सरकार द्वारा नया सामाजिक सुरक्षा बिल संसद में पेश किया गया जो इसके निजीकरण की मांग करता है और जो ग्रीस में सामाजिक सुरक्षा में भारी कटौती करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
Workes strike-Greece
ग्रीस में एथेंस सहित 60 से अधिक स्थानों पर मार्च निकाले गए।

ग्रीस के श्रमिक ने मंगलवार 18 फरवरी को सामाजिक सुरक्षा की रक्षा में देशव्यापी हड़ताल में हिस्सा लिया। देश में प्रमुख ट्रेड यूनियनों ने विशेष रूप से ऑल वर्कर्स मिलिटेंट फ्रंट (पीएएमई) ने सोमवार को ग्रीक संसद में कंजरवेटिव न्यू डेमोक्रेसी (एनडी) सरकार द्वारा कठोर सामाजिक सुरक्षा बिल के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया।

खबरों के मुताबिक, पूरे देश में एथेंस और करीब 60 जगहों पर काफी भीड़ जुटी है। राजनीतिक दल जिनमें यूनान की कम्युनिस्ट पार्टी (केकेके) और विभिन्न युवा व छात्र समूह शामिल हैं उन्होंने इस हड़ताल के साथ एकजुटता व्यक्त की है और मार्च में शामिल हुए।

श्रम मंत्री यियानीस ब्रूटसिस द्वारा पेश किया गया नया बिल सामाजिक सुरक्षा के निजीकरण की मांग करता है, जो प्रमुख और सहायक पेंशन, विकलांगता लाभ, विधवाओं के पेंशन और सिविल सेवकों के लाभ में भारी कटौती करने की बात करता है।

इस हड़ताल को लेकर पीएएमई ने आरोप लगाया है कि समय समय पर सभी सरकारों का उद्देश्य पूंजीपतियों को मुक्त करना है और उनके राज्य को कर्मचारी बीमा के "बोझ" से मुक्त करना है। ऐसा या तो "नियोक्ता" के योगदान को कम करके या बीमा राशि से खिलवाड़ करके और निजी बीमा को बढ़ावा देकर करना है। यही कारण है कि व्यापार समूहों के कार्यों के प्रति वफादार एनडी सरकार इस बीमा विरोधी कानून को आगे बढ़ा रही है।”

साभार : पीपल्स डिस्पैच 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest