Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एविक्शन मोरेटोरियम पारित करने में कांग्रेस की विफलता के बाद अमेरिका में नाराज़गी

प्रगतिशील लोगों का कहना है कि कांग्रेस ये क़ानून पारित करने में विफल रहा क्योंकि बाइडेन प्रशासन अंतिम समय तक कांग्रेस को सूचित करने में विफल रहा।
एविक्शन मोरेटोरियम पारित करने में कांग्रेस की विफलता के बाद अमेरिका में नाराज़गी

कांग्रेस में शुक्रवार 30 जुलाई को फेडरल एविक्शन मोरेटोरियम के विस्तार को लेकर अतिआवश्यक कानून पारित न होने के चलते अमेरिका भर में नाराजगी फैल गई। ये मोरेटोरियम जो पिछले 11 महीने से अधिक समय से सदन में था वह 31 जुलाई को समाप्त हो गया। इसने देश भर में लाखों लोगों को बेदखली के खतरे में डाल दिया। शुक्रवार को विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रयास को सर्वसम्मति से 18 अक्टूबर तक मोरेटोरियम पारित करने को ब्लॉक कर दिया।

समय पर इस कानून के पारित ने होने से न केवल हाउसिंग राइट्स एक्टिविस्ट की ओर से बल्कि डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर प्रगतिशील लोगों से भी सख्त प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। उधर प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने रिपब्लिकन पर इस कानून को रोकने का आरोप लगाते हुए उसे "पूर्णतः क्रूरता वाला कार्य" बताया है, वहीं प्रगतिशील वर्गों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन और पार्टी के कांग्रेस नेतृत्व को समय पर कार्य करने में विफल रहने के लिए दोषी ठहराया।

अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ और कोरी बुश जैसे डेमोक्रेटिक सदस्यों ने इस मोरेटोरियम का विस्तार करने के लिए एक विधायी उपाय की मांग करने के लिए पिछले हफ्ते गुरुवार तक इंतजार करने के लिए बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाया है। बाइडेन प्रशासन ने पिछले हफ्ते कहा था कि जून में भूस्वामियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण वह सेंटर फॉर डीजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) का विस्तार करने में असमर्थ था।

एविक्शन बैन को विस्तार करने में कांग्रेस की विफलता के विरोध में कांग्रेस सदस्य कोरी बुश ने शुक्रवार को रात भर जगी रहीं। बुश को कांग्रेस की सदस्य बनने से पहले बेघर होने का सामना करना पड़ा था और वर्ष के अंत तक प्रतिबंध को जारी रखने की मांग करने वाली सबसे प्रमुख आवाज़ों में से एक रही हैं।

अनुमान के मुताबिक, विलंबित किराया भुगतान के चलते अमेरिका भर में कम से कम 3.6 मिलियन किरायेदारों पर अगले दो महीनों में एविक्शन का जोखिम है। COVID-19 महामारी और इसके परिणामों के चलते 6.5 मिलियन से अधिक परिवारों में 15 मिलियन से अधिक किरायेदार भी कथित तौर पर अपना किराया देने में पीछे रहे हैं। एविक्शन मोरेटोरियम ऐसे समय में समाप्त हुआ है जब राज्य सरकारों द्वारा COVID-19 राहत उपायों को वापस लिया जा रहा है, जिससे लाखों लोग अधर में हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest