Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पीसीआई ने पत्रकार की हत्या मामले पर महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

पीसीआई के एक बयान में कहा गया है कि इसी तरह के निर्देश रत्नागिरी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी जारी किए गये हैं।
pci

भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक पत्रकार की कथित हत्या की निंदा की और राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी।

पीसीआई की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार को उसके मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के माध्यम से जल्द से जल्द मामले के तथ्यों पर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

पीसीआई के एक बयान में कहा गया है कि इसी तरह के निर्देश रत्नागिरी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी जारी किए गये हैं।

पत्रकार शशिकांत वारीशे (48) के दो पहिया वाहन को रत्नागिरी जिले के राजापुर में एक पेट्रोल पंप के पास एक एसयूवी कार ने सोमवार को टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे और अगले दिन एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। 

आरोप है कि यह गाड़ी अंबरकर चला रहा था। वारीशे ने स्थानीय मराठी दैनिक में अंबरकर के खिलाफ एक लेख लिखा था और उसी दिन उनके साथ यह घटना हुई।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest