Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जम्मू-कश्मीर में संपत्ति कर लगाने के ख़िलाफ़ पीडीपी ने निकाला विरोध मार्च

प्रदर्शनकारियों ने लाल चौक सिटी सेंटर की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन यातायात मुख्यालय के पास पुलिस की एक टुकड़ी ने उन्हें रोक दिया। 
PDP
फ़ोटो साभार: The Hindu

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने जम्मू-कश्मीर में संपत्ति कर लगाने के प्रशासन के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए शनिवार को विरोध मार्च निकाला।

प्रशासन ने एक अप्रैल से नगरपालिका क्षेत्रों में संपत्ति कर लगाने का मंगलवार को आदेश दिया था। कर की दरें आवासीय संपत्तियों के लिए कर योग्य वार्षिक मूल्य का पांच प्रतिशत और वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए छह प्रतिशत होगी।

पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने यहां शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास पार्टी मुख्यालय से विरोध मार्च निकाला।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने संपत्ति कर लगाने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इसे वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने लाल चौक सिटी सेंटर की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन यातायात मुख्यालय के पास पुलिस की एक टुकड़ी ने उन्हें रोक दिया। बाद में वे मुड़े और अपने स्थानों पर जाने के लिए तितर बितर हो गये।

बुखारी ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “पहले हमारे राजनीतिक अधिकार छीने गए, फिर लोकतंत्र को यहां दफन कर दिया गया, गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान कर उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया गया। अब संपत्ति कर। जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच साल में आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। कोई रोजगार नहीं है, यहां औद्योगिक क्षेत्र कमजोर है।”

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest