Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गौतमबुद्ध नगर में पेड क्वारंटाइन सुविधा शुरू, बड़े होटलों में की व्यवस्था

डीएम ने बताया कि क्वारंटाइन में भेजने वालों से पूछा जाएगा कि क्या वे होटलों में रहना चाहते हैं? पांच सितारा होटल के एक कमरे का प्रतिदिन शुल्क 2500 रुपये है।
 क्वारंटाइन
Image Courtesy: Hindustan Times

नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर में रविवार से सशुल्क पृथक वास (क्वारंटाइन या आइसोलेशन) सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए नोएडा व ग्रेटर नोएडा के कई पांच सितारा व तीन सितारा होटलों को जिला प्रशासन ने अधिगृहीत किया है।

जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि पृथक वास में भेजने वालों से पूछा जाएगा कि क्या वे होटलों में रहना चाहते हैं? इसके बाद उन्हें यहां रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पांच सितारा होटल के एक कमरे का प्रतिदिन शुल्क 2500 रुपये है। इसमें तीन समय का सादा भोजन भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति सशुल्क पृथक वास (पेड क्वारंटाइन) सुविधा का लाभ ले सकता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है, तथा उसकी आपूर्ति सुचारू रूप से हो इसके लिए जिला प्रशासन सतत प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि यहां स्थित शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया गया है, कि वे लॉकडाउन की अवधि में किसी भी अभिभावक को फीस देने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सर्विलांस तथा ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जो एचसीएल कंपनी के सहयोग से सेक्टर 126 में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि उक्त कंट्रोल रूम में फोन करके कोई भी व्यक्ति नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना विकास प्राधिकरण, पुलिस, जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग सहित किसी भी विभाग से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है, या निराकरण के लिए आवेदन कर सकता है। उस पर हमारे अधिकारी तत्परता से कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने बताया कि हमने 14 रैपिड एक्शन टीम बनाई है। यह टीम कोविड-19 की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हमने 300 पृथक बेड तैयार किये हैं।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीजों को पृथक वास में रखने के लिए 12 सौ से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं। इस क्षमता को और बढ़ाया जा रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest