Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

विरोध मार्च के दौरान इमरान को गोली लगी, एक की मौत; कई देशों ने की निंदा 

खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता असद उमर ने मीडिया को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में एक गोली लगी है। उन्होंने हमले के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।
Imran Khan
Image courtesy : Deccan Herald

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।

इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं खान (70) की पार्टी ने दावा किया कि यह ‘‘हत्या का प्रयास’’ था।

पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास यह घटना उस समय हुई जब खान जल्दी चुनाव कराने की अपनी मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।

पंजाब पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस घटना में सात लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता असद उमर ने मीडिया को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में एक गोली लगी है। उन्होंने हमले के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।

उनकी पार्टी के नेता उमर अयूब खान ने कहा कि लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में खान की सर्जरी की गई।

पार्टी के वरिष्ठ नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि खान अब खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि "हमला इमरान खान पर नहीं बल्कि पाकिस्तानी राष्ट्र पर था।"

पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि खान पर हमला "सुनियोजित हत्या का प्रयास" था। उन्होंने ट्वीट किया कि हमला किसी पिस्तौल से नहीं बल्कि एक स्वचालित हथियार से किया गया।

क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए खान पर हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है। खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी इस हमले में घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बंदूकधारी ने खान के वाहन पर नजदीक से गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

खान की पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, "इमरान खान के पैर में गोली लगी है और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी हालत स्थिर थी। उन्होंने समर्थकों को देखकर हाथ भी हिलाया।"

जियो टीवी के अनुसार हमलावर की पहचान नावेद के रूप में हुई है। चैनल ने कहा कि करीब 20 साल के हमलावर ने सलवार-कमीज पहन रखी थी और खान की गाड़ी के साथ चल रहा था और उसने बाईं ओर से गोलीबारी की।

पुलिस द्वारा पकड़े गए संदिग्ध ने कहा कि वह खान को मारना चाहता था क्योंकि "वह जनता को गुमराह कर रहे हैं।’’

पीटीआई नेता इमरान इस्माइल ने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला हुआ, उस समय वह खान के साथ खड़े थे। उन्होंने दावा किया, ‘‘यह सीधा हमला था... गोली जान लेने के लिए थी, न कि डराने के लिए।’’

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खान पर हमले की निंदा की और गृह मंत्री को घटना के संबंध में तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

शरीफ ने ट्वीट किया, "मैं पीटीआई अध्यक्ष और अन्य घायल लोगों के स्वस्थ होने की दुआ करता हूं। संघीय सरकार सुरक्षा और जांच के लिए पंजाब सरकार को हर संभव सहायता देगी। हमारे देश की राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।"

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री शरीफ ने अपनी हालिया चीन यात्रा को लेकर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को इस घटना के बाद स्थगित कर दिया।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने खान पर हमले को "जघन्य हत्या का प्रयास" बताया। उन्होंने ट्वीट किया, "मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि वह सुरक्षित हैं लेकिन उनके पैर में गोलियां लगी हैं, उम्मीद है कि वह गंभीर नहीं होगा।’’

पाकिस्तानी सेना ने भी खान पर हमले की निंदा की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी इस घटना की निंदा की।

विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने खान पर हमले की "कड़ी निंदा" करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

शुरु में बताया गया था कि खान सुरक्षित हैं जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि, बाद में पता चला कि खान भी घायल हैं और उनके पैर में गोली लगी है।

इस बीच, खबरें हैं कि खान के समर्थक अपने नेता के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। क्वेटा में, प्रदर्शनकारियों ने एक प्रमुख सड़क को अवरुद्ध कर दिया। कराची के कई हिस्सों से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं।

पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने गृह मंत्री पर हमले का आरोप लगाया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

अमेरिका ने विरोध मार्च के दौरान इमरान खान पर हमले की निंदा की

अमेरिका ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर उनके विरोध मार्च के दौरान हुए हमले की निंदा की और कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और अमेरिका एक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण पाकिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा,“अमेरिका एक राजनीतिक रैली में पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य पर हमले की कड़ी निंदा करता है। हम खान और अन्य सभी घायलों के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं, और हम मारे गए व्यक्ति के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

ब्लिंकन ने एक बयान में कहा,“हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं है, और हम सभी दलों से हिंसा, उत्पीड़न और डराने धमकाने से दूर रहने का आह्वान करते हैं। अमेरिका एक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण पाकिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है, और हम पाकिस्तानी लोगों के साथ खड़े हैं।’’

व्हाइट हाउस ने भी हमले की निंदा की।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कारीन ज्यां पियरे ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ न्यू मैक्सिको की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति के विशेष विमान एयर फ़ोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमेरिका इमरान खान और उनके समर्थकों पर हमले की कड़ी निंदा करता है और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता है।’’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं है। हम सभी पक्षों से शांतिपूर्ण तरीके से रहने और हिंसा से दूर रहने का आह्वान करते हैं।’’

सांसद ब्रैड शर्मन ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में आज की भयानक खबर। राजनीतिक हिंसा, चाहे पाकिस्तान में हो या अमेरिका में, कभी भी स्वीकार्य नहीं है। मैं उनके ठीक होने और पाकिस्तान में शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया के लिए शुभकामनाएं भेजता हूं।’’

शाहबाज़ सरकार के खिलाफ़ लॉन्ग मार्च में हुआ हमला

इमरान खान लगातार सरकार और सेना के कट्टर आलोचक रहे हैं। 

सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद इमरान खान और उनकी पार्टी लगातार शाहबाज सरकार पर हमलावर बनी हुई है। इसी कड़ी में इमरान खान सरकार को बेनकाब करने के लिए वो न सिर्फ पिछले कुछ महीनों से देश के कई शहरों की यात्रा कर रहे थे, बल्कि उन्होंने इसके लिए लाहौर से 'हकीकी आजादी मार्च' के नाम से एक लॉन्ग मार्च भी शुरू किया। इसे आज यानि 4 नवंबर को इसलामाबाद पहुंचना था। इसी मार्च के दौरान उनपर आज कल हमला हुआ। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस हमले से पाकिस्तान की राजनीति में क्या कोई भूचाल देखने को मिल सकता है और इस मार्च का अब अंजाम क्या होगा।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest