Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

वैश्विक विरोध के बाद फ़िलिस्तीनी कार्यकर्ता महमूद नवाजा इज़रायली हिरासत से रिहा

नवाजा को बड़े पैमाने पर चले अंतरराष्ट्रीय अभियान के बाद बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया है। इस दौरान इज़रायली अधिकारियों ने दो बार उनकी हिरासत को बढ़ाया था।
महमूद नवाजा

एक बड़े अंतरराष्ट्रीय अभियान के बाद इज़रायली मिलिट्री कोर्ट ने फिलिस्तीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता और बीडीएस के जनरल को-ऑर्डिनेटर महमूद नवाजा को बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया। बीडीएस (बॉयकॉट, डाइवेस्टमेंट एंड सैंक्शंस) मूवमेंट ने एक बयान में कहा कि नवाजा क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में वापस आ रहे थे। उन्हें 30 जुलाई को गिरफ़्तार किया गया था।

अपनी रिहाई पर महमूद नवाज़ा ने दुनिया भर के उन कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार संगठनों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी रिहाई कराने के लिए इज़रायल पर निरंतर दबाव बनाने का काम किया। उन्होंने "नस्लभेद और उत्पीड़न की इस व्यवस्था को समाप्त करने और सभी 4,700 फिलिस्तीनी क़ैदियों को मुक्त करने के लिए" अपने बीडीएस अभियानों को तेज़ करने का आह्वान किया। स्वदेशी, नस्लीय, सामाजिक, लिंग और पर्यावरणीय व्यवस्था के लिए आंदोलनों के साथ आपसी एकजुटता के हमारे वैश्विक नेटवर्क के साथ हम अपने लोगों और सभी उत्पीड़ित समुदायों के लिए स्वतंत्रता, न्याय और समानता हासिल कर सकते हैं। ”

नवाजा को 20 से अधिक इज़रायली सुरक्षा कर्मियों ने गिरफ़्तार किया था। उनकी पत्नी ने कहा कि कुत्तों के साथ सैनिकों ने उनके घर पर अवैध रूप से छापा मारा और उन्हें पकड़ने से पहले उनके तीन बच्चों के सामने हिंसक रूप से नवाजा को हिरासत में लिया। उनकी अवैध गिरफ़्तारी के समय इज़रायली खुफिया एजेंसी शिन बेट ने उनके ख़िलाफ़ आरोपों का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि उन्हें संदिग्ध सुरक्षा अपराधों को लेकर हिरासत में लिया गया था।

सोमवार को उनकी रिहाई का रास्ता उस वक्त साफ हुआ जब पिछले कुछ दिनों और हफ्तों में फिलिस्तीनी बीडीएस राष्ट्रीय समिति ने उनकी तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग करने के लिए जर्मनी के राजनयिक मिशनों के सामने रामलला और गाजा में दो रैलियों का आयोजन किया था। जर्मनी यूरोपीय संघ (ईयू) परिषद का वर्तमान अध्यक्ष है। विभिन्न फिलिस्तीनी जन संगठनों, राजनीतिक दलों, ट्रेड यूनियनों और अन्य नागरिक समाज समूहों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने इन प्रदर्शनों में भाग लिया था जिसमें मांग की गई थी कि यूरोपीय संघ परिषद महमूद नवाजा की रिहाई के लिए इज़रायल पर दबाव डाले।

विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों, राजनीतिक दलों, ट्रेड यूनियनों जैसे एमनेस्टी इंटरनेशनल, बीडीएस कोलम्बिया, बीडीएस इंडिया, आयरलैंड फिलिस्तीन सॉलिडैरिटी कैंपेन और कोडपिंक (CODEPINK) ने भी नवाजा की अवैध और मनमानी गिरफ़्तारी की निंदा करते हुए बयान जारी किया था जिसमें इज़रायल को तुरंत रिहा करने का आग्रह किया गया था। अन्य फिलिस्तीनी राजनीतिक बंदी अभी भी इज़रायली हिरासत में हैं। #FreeMahmoud के बैनर तले एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन अभियान भी चलाया गया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest