Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

वेस्ट बैंक की सैन्य चौकी पर इज़रायली सैनिकों द्वारा एक फ़िलिस्तीनी युवक की हत्या, पत्नी घायल

फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण ने एक बयान में इज़रायल के सुरक्षा बलों द्वारा की गई इस हत्या को "अत्याचारी" और "न्यायेत्तर हत्या की एक लंबी और जारी श्रृंखला में एक हत्या" क़रार देते हुए निंदा की है।
वेस्ट बैंक

इजरायली सुरक्षा बलों द्वारा फिलिस्तिनियों को निशाना बनाने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पांच बच्चों के पिता को मंगलवार 6 अप्रैल को इजरायली सुरक्षा बलों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक सैन्य चौकी के पास गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित व्यक्ति वेस्ट बैंक में येरुशेलम के उत्तर पश्चिम में स्थित बिद्दू गांव में अपने घर पत्नी के साथ जा रहा था।

मारे गए फिलिस्तीनी व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय ओसामा मंसूर के रूप में हुई जो अपनी पत्नी सुमैया (35) के साथ कार में जा रहा था। इन्हें इज़रायली सैनिकों ने मंगलवार तड़के 2.30 बजे सैन्य चौकी पर रोका था।

सुमैया के बयान के अनुसार, चौकी पर दस्तावेजों की जांच करने और कार को सैनिकों की ओर घूमाने के लिए कहने के बाद कार की तरफ गोलियों की बौछार शुरू हो गई जिससे ओसामा बुरी तरह से घायल हो गया। सुमैया बच गई हालांकि उसे भी गोली लगी। बाद में ओसामा को रामल्ला के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। इसी अस्पताल में सुमैया का इलाज किया जा रहा है।

इस घटना के बाद इजरायली सेना ने एक बयान जारी किया जिसमें उसने कहा कि दंपति ने कार से रौंद कर हमला करने का प्रयास किया। इस दावे को सुमैया और अन्य चश्मदीदों ने साफ तौर पर नकार दिया है। कुछ चश्मदीदों ने यह भी कहा कि सैनिकों ने कार जब जा रही थी तो उसकी ओर एक स्टन ग्रेनेड फेंका था।

मंगलवार की हत्या की घटना ने इजरायल के सुरक्षा बलों द्वारा इसी तरह की हत्याओं के हालिया विवाद पर ध्यान खींचा है। मई महीने में इजरायल के सुरक्षा बलों ने एक फिलिस्तीनी व्यक्ति की हत्या कर दी थी जिसका नाम इयाद हल्लाक था। इस तरह की नियमित घटनाओं और इजरायल की सरकार और न्यायिक प्रणाली से दोषी सैनिकों की सुरक्षा और माफी ने मानव अधिकारों के समूहों, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ साथ वैश्विक नेताओं ने मांग की कि इजरायल उन लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाए और सजा दे जो फिलिस्तीनियों के खिलाफ इस प्रकार के अपराधों के दोषी हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest