Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना महामारी के बीच इज़़रायल की अपर्याप्त सुविधा के विरोध में फिलिस्तीनी क़ैदी का भूख हड़ताल

फिलिस्तीनी क़ैदियों को उचित चिकित्सा सेवा देने में इज़़रायल के जेल अधिकारी लापरवाह नज़र आ रहे हैं। जानलेवा COVID19 महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए जांच, सुरक्षात्मक सामग्री और अन्य आवश्यक चिकित्सीय वस्तु देने में लापरवाही दिखा रहे हैं।
COVID19

इज़रायल की जेलों में लापरवाही के मामले सामने आए हैं। इज़रायल के दो जेलों में फिलिस्तीनी क़ैदियों ने जानलेवा कोरोनोवायरस के प्रकोप से बचने और COVID19 बीमारी को फैलने से रोकने के लिए इज़रायल के जेल अधिकारियों द्वारा उन्हें दी जा रही अपर्याप्त सुविधा के विरोध में भूख हड़ताल शुरू कर दिया है।

कोरोनावायरस ने वर्तमान में दुनिया भर के 208 से अधिक देशों को प्रभावित किया है। इसने विश्व भर में 1.27 मिलियन से अधिक लोगों को प्रभावित किया है। इस वायरस की चपेट में आने के बाद से लगभग 70000 लोग मर चुके हैं।

फिलिस्तीन के कई समाचार माध्यमों ने रिपोर्ट किया है कि पिछले कुछ दिनों में शाटा जेल और रामल्लाह के दक्षिण पश्चिम में ओफ़र जेल में कैदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

फिलिस्तीनी सूचना केंद्र ने 5 अप्रैल 2020 को शाटा जेल के एक कैदी 40 वर्षीय फकरी मंसूर के हवाले से कहा, इज़रायली जेल का सेवा विभाग जानबूझकर फिलिस्तीनी क़ैदियों और प्रशासनिक बंदियों को आवश्यक चिकित्सीय वस्तुओं और सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर इत्यादि मुहैया नहीं करा रही है। साथ ही उन्हें बुनियादी स्वच्छता बनाए रखने के लिए सामग्रियां नहीं दे रहे हैं जिससे इजरायल की जेलों और निरोध केंद्रों में हज़ारों कैदियों की ज़िंदगी को ख़तरे में डाल दिया है।

इसके अलावा, इज़़रायल के जेल अधिकारी क़ैदियों का पर्याप्त रूप से जांच नहीं कर रहे हैं या उन्हें क्वारंटीन नहीं कर रहे हैं जो हाल ही में रिहा हुए फिलिस्तीनी क़ैदी के संपर्क में आए थे जिनकी रिहाई के बाद जांच में कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाया गया था।

पैलिस्टिनियन प्रिजनर सोसायटी (पीपीएस) ने दस कैदियों के हवाले से डब्ल्यूएएफए समाचार एजेंसी को बताया कि अगर इज़रायल की जेल सेवा (आईपीएस) उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो और क़ैदी उनकी भूख हड़ताल में शामिल हो जाएंगे।

हाल ही में, फिलीस्तीनी क़ैदियों के अधिकारों और सहायता समूहों के सहयोग से कई फिलिस्तीनी समन्वय और मानवाधिकार संगठनों ने सभी फिलिस्तीनी कैदियों और प्रशासनिक बंदियों को रिहा करने की मांग के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय अभियान चलाया था।

इजरायल में अब तक Covid-19 के चलते 49 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके संक्रमण से 8000 से अधिक लोग प्रभावित हैं।

वर्तमान में इज़रायल की जेलों और हिरासत केंद्रों में लगभग 5500 फिलिस्तीनी क़ैदी हैं जिनमें सैकड़ों महिलाओं और बच्चों के साथ-साथ क़रीब 500 प्रशासनिक बंदी हैं जो बिना किसी आरोप या मुकदमा के हिरासत में हैं।

गाजा के गाजा सिटी में इजरायल की जेलों में बंद फिलीस्तीनी क़ैदियों के लिए कोरोनवायरस (COVID-19) से सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन के लिए फिलिस्तीनी 19 मार्च 2020 को इकट्ठा हुए [अली जादल्लाह / अनाडालु एजेंसी]

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest