Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पनामाः लॉकडाउन के दौरान सरकारी सहायता की कमी को लेकर विरोध तेज़

देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने शिकायत की है कि उनके पास भोजन खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं और उन्हें सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है।
panama

COVID-19 की वैश्विक महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान पनामा के लोग सरकारी सहायता की कमी को लेकर पिछले दो हफ्तों से विरोध कर रहे हैं। पिछले दो हफ्तों में, देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान राजमार्ग और सड़क बंद करने की 25 से अधिक घटनाएं सामने आई है।

29 अप्रैल को गुना याला क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में कई घंटों तक अरएजान ज़िला के लोमा कोवा की पहाड़ी पर इंटर-अमेरिकन हाईवे को बंद कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पनामा सॉलिडैरिटी प्रेग्राम के तहत राष्ट्रीय सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की मदद के लिए सॉलिडैरिटी बॉन्ड, फूड बैग और अन्य सहायता देने की मांग की।

लोगों के एक समूह ने बताया कि कुछ क्षेत्रों के लोगों को फूड बैग दिए गए लेकिन यह सभी के लिए पर्याप्त नहीं थे। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह सरकार ने क्षेत्र में रहने वाले 5,000 लोगों के लिए 500 फूड बैग भेजे थे। जबकि एक अन्य समूह ने बताया कि क्वारंटीन की शुरुआत से उनके समुदायों के लिए कुछ भी नहीं आया है।

28 अप्रैल को पनामा सिटी के पूर्व में बड़ी संख्या में फेलिपिलो समुदाय के लोगों ने 12 घंटे से अधिक समय तक पैन अमेरिकन हाईवे को अवरुद्ध कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि क्वारंटीन के एक महीने में उन्हें भोजन ख़रीदने के लिए पैसे की कमी हो गई है और सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है।

अपनी तरफ से सरकार ने लोगों से शांत रहने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि वह देश भर में फूड बैग पहुंचाने के लिए काम कर रही है।

27 अप्रैल को राष्ट्रपति लॉरेंटिनो कॉर्टिज़ो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि निजी पहचान पत्र के बार कोड के माध्यम से 80 अमरीकी डॉलर के मासिक बॉन्ड को इस सप्ताह उपलब्ध करा दिया जाएगा।

पनामा में अब तक कोरोना वायरस के 6,378 मामले सामने आए हैं जिनमें 178 लोगों की मौत हो गई है और 527 मरीज़ ठीक हुए हैं।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest