Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पटना मेट्रो: पुनर्वास का इंतिज़ाम नहीं, अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस के डंडे से हुई चाय वाले की मौत!

पटना के कंकड़बाग इलाका के मलाही पकड़ी चौराहे के दोनों तरफ की सड़कों के बीच में खाली पड़ी जमीन पर पिछले कई सालों से दर्जनों परिवार 50 सालों से रह रहे हैं। पटना में मेट्रो निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है इसलिए ये जगह खाली कराई जा रही है।
patna

पटना वासियों की सुखद यात्रा के लिए सैकड़ों झोपड़ियां उजाड़ दी गईं हैं। 5 अक्टूबर के दिन अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम और झोपड़ी में रह रहे लोगों के बीच झड़प हो गई। रह रहे भूमिहीन गरीबों का कहना है कि पुलिस बिना कोई नोटिस दिए जगह खाली कराने पहुंची थी। इसलिए हम लोग जगह खाली नहीं कर रहे थे फिर पुलिस ने हमें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, छोटे से छोटा सामान तोड़ दिया और घरों में आग लगा दी। दावा ये भी किया जा रहा है कि पुलिस की लाठीचार्ज में 40 साल के राजेश ठाकुर के सिर पर चोट लगी और उनकी मौत हो गई।

कोई तो जिंदा कर दो मेरे पापा को...

मृतक राजेश ठाकुर की 12 साल की एक बेटी और दो बेटे हैं। राजेश के परिजनों का आरोप है कि 5 अक्टूबर के दिन लाठीचार्ज में राजेश को सिर पर चोट लगी थी। उसके बाद वो अपनी चाय की दुकान पर चले गए। फिर अपने उजाड़े गए घर से सामान इकट्ठा करते-करते रात हो गई। अगले दिन डॉक्टर के पास जाना था लेकिन रात में ही सिर दर्द के बाद उनकी मौत हो गई। बेटा अभी भी सबको कह रहा है कि कोई तो जिंदा कर दो मेरे पापा को।

अगले दिन यानी 6 अक्टूबर को मृतक के परिजनों व आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग की। भरोसा देने एएसपी सदर संदीप सिंह व एसडीएम सदर पहुंचे। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।

पटना के कंकड़बाग इलाका के मलाही पकड़ी चौराहे के दोनों तरफ की सड़कों के बीच में खाली पड़ी जमीन पर पिछले कई सालों से दर्जनों परिवार 50 सालों से रह रहे हैं।

पटना में मेट्रो निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है इसलिए ये जगहें खाली कराई जा रही हैं। 5 अक्टूबर को बस्तियों को हटाने के दौरान पुलिस की लाठियों के साथ-साथ नगर निगम के कर्मचारी भी लाठियां चला रहे थे। पुलिस के द्वारा हुए लाठीचार्ज में दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

लालू यादव का दिया घर नीतीश ने तोड़ दिया:

63 वर्षीय सुनीता देवी बताती है "ई घर लालू यादव का दिया हुआ है। बच्चों का यहीं जन्म हुआ-शादी हुई, प्रशासन अचानक क्रेन लेकर आया और मारपीट कर घर तोड़कर चले गए। घर का सारा कीमती सामान भी ले गए।"

"यहां अधिकतर लोग कूड़ा उठाते हैं झाड़ू लगाते हैं दूसरे के घर में बर्तन मारते हैं और नाला साफ करके मजदूरी करते हैं। अगर हम सब लोग यहां के निवासी नहीं हैं तो हम सभी लोगों को इस पते पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और गैस कनेक्शन क्यों दिया गया?"

पटना मेट्रो के लिए उजाड़े गए लोगों के पास वोटर कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन सब है लेकिन प्रशासन इन्हें यहां का निवासी नहीं मानता?

ये भी पढ़ें: क्या बिहार उपचुनाव के बाद फिर जाग सकती है नीतीश कुमार की 'अंतरात्मा'!

वहीं यहाँ की रहने वाली सुदामा राम डोम ने कहा "मैं डोम जाति से हूं। हमारे बाप दादा ने कभी कोई आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया। हम लोग बनवाए हैं और इसी पते पर बनवाया गया है। हम लोग करीब 50 सालों से यहां रह रहे हैं। एक दिन पहले माइक से अनाउंस करके अगले दिन बिना नोटिस दिए हम लोगों का सब कुछ तबाह कर दिया। प्रशासन ने बर्तन तक नहीं छोड़े, घर जला दिए। लोकतंत्र है कि हिटलर शाही?"

65 वर्षीय हरिशंकर बताते हैं "हम लोग यहां कई वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं। सरकार द्वारा किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है और समय-समय पर झोपड़ी को तोड़कर गरीबों को परेशान किया जाता है। हम लोगों ने सरकार से रहने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। और हम लोग कर भी क्या सकते हैं"

पुनर्वास का इंतिज़ाम नहीं

65 वर्षीय सरस्वती देवी बताती है "नीतीश बाबू चाहे मेट्रो बनाएँ या पटना को स्मार्ट सिटी। हम तो सरकार से ना तो खाने को मांग रहे, न कोई नौकरी मांग रहे। मांग रहे हैं तो रहने के लिए थोड़ी सी जमीन जहाँ अपने बच्चों को पाल सकें।"

मलाही पकड़ी में मेट्रो निर्माण के लिए जमीन आवंटित होने के बाद जिन अतिक्रमणकारियों की झुग्गी-झोंपड़ियों को प्रशासन ने मंगलवार को हटाया था, उन्हें कहीं बसाने का अब तक कोई इंतजाम नहीं हुआ है। पटना सदर अंचल कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार अभी तक इनके पुनर्वास के लिए पूर्व में कोई योजना बनी ही नहीं थी। हटाये गये लोगों का कहना है कि करीब दो माह पूर्व जिला प्रशासन की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था कंकड़बाग खेल परिसर के बगल में की जायेगी।

सरकारी महकमों का क्या कहना है?

इस सारे मसले पर पटना जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह न्यूज़क्लिक को बताते हैं "प्रशासन कई बार इन लोगों से निवेदन कर रहा था कि अतिक्रमण हटा दिया जाए। माइक से अनाउंसिंग भी कराई गई थी। लेकिन यह लोग जबरदस्ती वहीं बैठे हुए थे और जगह खाली नहीं कर रहे थे। इन लोगों की वजह से मेट्रो के कार्य में बाधा पहुंच रही थी। इसलिए हम लोग अतिक्रमण हटाने आए तो इन्होंने हम पर ही हमला कर दिया जिस पर जवाबी कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गई थी।"

डीएम साहब आगे बताते हैं "अगले दिन इन लोगों ने जिस राजेश ठाकुर का शव रखकर चक्काजाम किया। वो हमारे लाठीचार्ज में घायल नहीं हुआ था। बाकी इन लोगों के बसने की बात है तो सरकार भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराएगा। अनाधिकृति रूप से रह रहे लोगों को बसाने का कोई प्रावधान नहीं है।

ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार ने विकास के नाम पर चलवा दिया बुलडोज़र, बेघर हुए सैकड़ों ग़रीब

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest