Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्रीस में शरणार्थियों के लिए डिटेंशन सेंटर के निर्माण का लोगों ने विरोध किया

शरणार्थियों के संकट के कारण के तौर पर ट्रेड यूनियनों ने यूएस-नाटो युद्ध की निंदा की और देश में रूढ़िवादी सरकार की आप्रवासी नीतियों का विरोध किया।
ग्रीस में शरणार्थियों के लिए डिटेंशन सेंटर

ग्रीस के लेसवोस, समोस और चियोस द्वीप के लोगों ने शरणार्थियों और शरण चाहने वाले लोगों के लिए और अधिक डिटेंशन सेंटर बनाने के सरकार के इस फैसले के विरोध में गुरुवार 27 फरवरी को बंद का आह्वान किया है। वे प्रदर्शन को लेकर एक दिन पहले एमएटी के दमन का भी विरोध कर रहे हैं। इसके चलते सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।

कल यानी 26 फरवरी को लेसवोस द्वीप के सैकड़ों लोगों ने द्वीप पर नए डिटेंशन सेंटर के निर्माण के लिए भेजे गए श्रमिकों को रोक दिया था। इन प्रदर्शनकारियों पर एमएटीएस (यूनिट्स ऑफ द रिइंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्डर) द्वारा हमला किया गया था। ये ग्रीस पुलिस की एक विशेष इकाई है जिसे दंगा के नियंत्रण के लिए तैनात किया गया था।

इन हमलों के खिलाफ उत्तरी एजियन के स्थानीय गवर्नर कोस्टास मुत्ज़ोरिस ने आज हड़ताल की घोषणा की।

ग्रीस में रूढ़िवादी न्यू डेमोक्रेसी सरकार की शरणार्थियों के लिए नए डिटेंशन सेंटर बनाने और मौजूदा सेंटर की क्षमता का विस्तार करने की योजना है। सरकार के अनुसार मौजूदा शिविरों में संख्या बढ़ गई है। उदाहरण के लिए, लेसवोस में मोरिया शिविर में लगभग 20000 की शरणार्थी हैं जबकि इसकी क्षमता 3000 से कम है।

सरकार का दावा है कि बंदियों के रहने की स्थिति में सुधार के लिए डिटेंशन सेंटर का विस्तार करना ज़रुरी है।

ऑल वर्कर्स मिलिटेंट फ्रंट (पीएएमई) ने कल एक बयान जारी किया जिसमें 2015 के तुर्की-यूरोपीय संघ के समझौतों के पालन को लेकर सरकारों की निंदा की। इस समझौते के अनुसार ग्रीस को शरणार्थियों के यूरोप जाने से रोकना है और उनमें से ज्यादातर को निर्वासित करना है।

पीएएमई के बयान के अनुसार इस समझौता ने "न केवल स्थिति को बदतर किया है बल्कि इसने प्रवासी शरणार्थियों और द्वीपवासियों के लिए और भी असहनीय बना दिया है।" इस बयान में अमेरिका और नाटो सैनिकों द्वारा शरणार्थी समस्या पैदा करने के लिए शुरु किए गए युद्धों की भी निंदा की गई।

ग्रीस में नई सरकार ने उत्तरी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के प्रवासियों को समुद्र पार करने से रोकने के लिए "फ्लोटिंग फेंस" बनाकर शरणार्थियों की आमद कम करने की योजना बनाई है।

ज्यादातर प्रवासी या शरणार्थी या शरण चाहने वाले सीरिया और पश्चिम एशिया व उत्तरी अफ्रीका के अन्य हिस्सों में युद्धों के कारण बेघर हुए हैं।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest