Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़िलीपींस : नीग्रोस में एक और शांति सलाहकार की हत्या

एनडीएफ़ के शांति सलाहकार रान्डौल एकानिस की हत्या के बाद बैकोलॉड शहर में ज़ारा अल्वारेज़ की हत्या से फिलीपींस में लोग बेहद नाराज़ हैं।
नीग्रोस में एक और शांति सलाहकार की हत्या
फोटो : ज़ारा अल्वारेज़ / फेसबुक

फिलीपिंस की सामाजिक कार्यकर्ता और मानवाधिकार की वकील ज़ारा अल्वारेज़ की हत्या सोमवार 17 अगस्त को नीग्रोस द्वीप में बैकोलॉड शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने कर दी थी। एक तरफ जहां अमन व शांति के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता रान्डौल एकानिस के अंतिम संस्कार और दफन की प्रक्रिया चल रही थी ठीक इसी दिन इस हत्या का मामला सामने आया है। एकानिस को आम तौर पर का रैंडी (Ka Randy) के रूप में जाना जाता है। इनकी हत्या राष्ट्रीय राजधानी के पास इसी परिस्थितियों में एक सप्ताह पहले की गई थी।

अल्वारेज़ नीग्रोस द्वीप हेल्थ इंटिग्रेटेड प्रोग्राम और ह्यूमन राइट्स कोलिशन कारापातन से जुड़े एक प्रमुख कार्यकर्ता थीं। उनकी गतिविधियां काफी हद तक नीग्रोस द्वीप के कृषि क्षेत्र में केंद्रित थी। इस द्वीप में रॉड्रिगो डुटर्टे के 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रेड यूनियनिस्टों और कार्यकर्ताओं पर सबसे हिंसक हमले हुए हैं।

अल्वारेज़ को पहले फिलीपींस नेशनल पुलिस ने फिलीपींस की बागी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीपी) से जुड़े आतंकी होने के निराधार आरोपों में हिरासत में रखा था।

वह 2018 में डुटर्टे प्रशासन द्वारा एक आधिकारिक आतंकी सूची में शामिल 600 से अधिक लोगों में से भी थें। व्यापक रूप से बदनाम करने वाले कार्यकर्ताओं के रूप में इसकी निंदा की गई थी। अदालत के आदेश के बाद इस सूची में केवल दो नामों को शामिल करने के लिए बड़े पैमाने पर संशोधन किया गया था।

सामाजिक आंदोलन के नेताओं, वामपंथी दलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इन दो हत्याओं पर आवाज़ उठाई है। अपनी हत्या को लेकर कारापातन ने "गहरा दुःख और नाराज़गी" जाहिर करते हुए एक बयान जारी किया था।

कारापातन ने कहा, "हम ज़ारा, का रैंडी और न्यायेत्तर हत्याओं के सभी पीड़ितों के लिए न्याय पाने में कभी भरोसा नहीं करेंगे।"

एकानिस सीपीपी की राजनीतिक शाखा नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) की शांति सलाहकार (Peace consultant ) थे। शांति सलाहकार राष्ट्रपति रोड्रिगो दुटेर्टे की सरकार के साथ शांति वार्ता में कम्युनिस्टों के प्रतिनिधि होते हैं। उनकी मृत्यु की परिस्थितियां एक अन्य एनडीएप शांति सलाहकार रैंडी मलायओ से मिलती जुलती थीं जिन्हें जनवरी 2019 में मार दिया गया था।

वामपंथी राजनीतिक दल बायान मुना (Bayan Muna) और मकाबायान गठबंधन ने उनकी मौत की स्वतंत्र जांच की मांग की है। इसने अल्वारेज़ की मौत की भी निंदा की है और उन्हें सरकार की "हिट लिस्ट" का शिकार बताया जिसमें उस अवैध आतंकवादी सूची का उल्लेख किया गया था जिसमें उनका नाम था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest