Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़िलीपींस ने प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी की राजनीतिक शाखा को "आतंकवादी" घोषित किया

नेशनल डेमोक्रेटिक फ़्रंट ऑफ़ द फ़िलीपीन्स (एनडीफ़) राजनीतिक शाखा रही है जो डुटर्टे सरकार के साथ शांति प्रक्रिया में शामिल थी।
फ़िलीपींस ने प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी की राजनीतिक शाखा को "आतंकवादी" घोषित किया

फिलीपींस में विवादास्पद एंटी टेररिज्म काउंसिल (एटीसी) ने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ फिलीपींस (एनडीएफपी) को "आतंकवादी" संगठन के रूप में घोषित किया है क्योंकि सरकार ने कम्युनिस्ट विद्रोहियों के साथ संघर्ष को तेज कर दिया है। एनडीएफ प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ फिलीपींस (सीपीपी) की मुख्य राजनीतिक शाखा रही है, जिसका नेतृत्व बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण करने वाले या सेवानिवृत्त विद्रोहियों ने किया है, जिन्होंने शांति की वकालत की और अन्य शांतिपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों को अपनाया है।

सरकार द्वारा हाल ही में जारी 23 जून के एक प्रस्ताव में, अत्यधिक विवादास्पद आतंकवाद विरोधी अधिनियम 2020 के तहत स्थापित एटीसी ने एनडीएफ को सीपीपी का "अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा" माना है जो वर्तमान में सरकार से सशस्त्र संघर्ष में शामिल है।

एनडीएफ में बड़े पैमाने पर सीपीपी के साथ सहानुभूति से जुड़े कई निहत्थे समूह शामिल हैं और लंबे समय तक मुख्य राजनीतिक शाखा के रूप में कार्य किया है जिसमें ट्रेड यूनियन, अधिकार की वकालत करने वाले समूहों, छात्र आंदोलनों और शांति की वकालत करने वाले शामिल हैं।

खासकर रॉड्रिगो डुटर्टे सरकार के शुरुआती वर्षों के दौरान एनडीएफ फिलीपींस सरकार के साथ शांति प्रक्रिया में मान्यता प्राप्त प्रमुख संगठन था। ये प्रक्रिया अब निष्क्रिय हो चुकी है। जब से सरकार 2019 में शांति वार्ता से हटी है सरकार ने एनडीएफ के संरक्षित शांति सलाहकारों पर कार्रवाई करते हुए और रेड टैगिंग करते हुए अंतर्राष्ट्रीय कानूनों की अवहेलना की है जिसके कारण कई गिरफ्तारियां हुईं और यहां तक कि हत्याएं भी हुई हैं।

पिछले महीने प्रमुख शांति सलाहकारों को आतंकवादी के रूप में घोषित करने के बाद एटीसी ने हाल ही में कम्युनिस्ट समूह से तनाव बढ़ा दिया है। 19 लोगों जिनमें एनडीएफ के शांति सलाहकार शामिल थे, उनको आतंकवादी के रूप में घोषित किया गया। इस साल की शुरुआत में शांति सलाहकारों के परिवारों ने आरोप लगाया कि कैसे उनकी बैंक संपत्ति जिसमें उनकी मामूली बचत थी और मार्शल लॉ के मानवाधिकारों के हनन के शिकार के रूप में मुआवजा था जिसे फ्रीज कर दिया गया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest