Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

UCC को लेकर प्रोपेगैंडा शुरू : बीजेपी के नंबर को फ़र्ज़ी मैसेज के साथ किया जा रहा वायरल

सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे पोस्ट चल रहे हैं जिसमें हिंदुओं से समान आचार संहिता (यूसीसी) के पक्ष में वोट करने के लिए एक नंबर पर मिस कॉल देने को कहा जा रहा है। मगर दरअसल यह नंबर बीजेपी के 'जन संपर्क से जन समर्थन' अभियान का है।
UCC

समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चुनावी मुद्दा बना दिया है। पिछले हफ्ते भोपाल में एक भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया था कि यूसीसी को लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है। उन्होंने कहा था, "कोई देश 2 क़ानूनों पर कैसे चल सकता है?"

वहीं राज्य स्तर पर भी यूसीसी को लागू करने की कवायद जारी है।

इस बीच सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी समूह ने एक फ़र्ज़ी मैसेज वायरल करवा दिया है। इस मैसेज में हिंदुओं से यूसीसी के समर्थन में वोट करने को कहा गया है। यह मैसेज कहता है- 

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे भारतवासियों को।

यू.सी.सी.  समान नागरिक संहिता.  समान नागरिक संहिता लाना चाहते हैं.  इसके लिए देश के नागरिकों से अपनी राय देने को कहा गया है."

यह मैसेज आगे कहता है कि "दो दिन में ही 04 करोड़ मुसलमानों और 02 करोड़ ईसाइयों ने यूसीसी के खिलाफ वोट किया है.  इसलिए, समय सीमा 6 जुलाई से पहले, देश के सभी हिंदुओं से यूसीसी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया जाता है।  कृपया यूसीसी का समर्थन करने और देश को बचाने के लिए 9090902024 पर मिस्ड कॉल दें।"

image

न सिर्फ़ यूसीसी के समर्थन को लेकर बल्कि मुसलमानों और ईसाइयों को लेकर भी जो बात इस मैसेज में कही गई है वह झूठी है। यहाँ तक कि जो नंबर यहाँ दिया गया है वह नंबर भारतीय जनता पार्टी के 'जन संपर्क से जन समर्थन' अभियान का है।

इसकी जांच के लिए हमने इस नंबर पर कॉल किया तो हमें यह मैससेज मोदी सरकार की तरफ़ से मिला।

image

हालांकि लॉ कमीशन ऑफ़ इंडिया ने जनता से यूसीसी को लेकर सुझाव मँगवाते हुए एक नोटिस जारी किया था। जिसमें कहा गया था 14 जून से 14 जुलाई तक सुझाव दिये जा सकते हैं।

image

मगर जो दावा दक्षिणपंथी समूहों द्वारा किया जा रहा है वह ग़लत है। न ही सरकार और न ही प्रधानमंत्री ने ऐसा कोई नंबर जारी नहीं किया है जिससे यूसीसी के पक्ष-विपक्ष में वोट किया जा सके।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest