Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थान में SKM की बैठक: गहलोत सरकार पर चुरू के किसानों से वादाख़िलाफ़ी का आरोप

राजस्थान के चूरू ज़िले में बीमा क्लेम के लिए किसान लगभग चार महीने से आंदोलन कर रहे हैं। SKM ने अपनी एक बैठक में इसका ज़िक्र करते हुए जयपुर में राज्यस्तरीय सम्मेलन करने का फ़ैसला किया है।
skm
फाइल फ़ोटो।

गुरुवार, 21 सितंबर को जयपुर के मज़दूर-किसान भवन में किसान नेता तारा सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की एक बैठक हुई जिसमें किसान मोर्चे ने ये फैसला लिया कि आने वाली 8 अक्टूबर, 2023 को राजस्थान का राज्यस्तरीय सम्मेलन जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में राज्य के संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल संगठनों के नेतृत्वकारी प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इसके साथ ही इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने चूरू जिले में बीमा क्लेम के लिए पिछले लगभग चार महीने से आंदोलन कर रहे किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कड़े शब्दों में निंदा की है।

गुरुवार को हुई इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा राजस्थान से जुड़े सभी किसान, खेत मज़दूर और अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया।

आपको बता दें, चूरू में 2 जून, 2023 से लगातार जारी आंदोलन के चलते जयपुर में 10 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री आवास पर अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधियों समेत चूरू जिले के कांग्रेस विधायकों और सीपीआई(एम) के भादरा से विधायक बलवान पुनिया की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वादा किया था कि 21 सितंबर, 2023 को राज्य स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति(STAC) की बैठक बुलाकर सैटेलाइट रिपोर्ट के आधार पर बीमा क्लेम देने के निर्णय को बदलकर क्रॉप कटिंग रिपोर्ट को मान्य किया जाएगा जिसके तहत चूरू जिले की 5 तहसीलों के 181पटवार हल्कों का फसल बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर दिया जायेगा।

राजस्थान में मोर्चे की बैठक को अमराराम समेत राजाराम मील, डॉ. संजय माधव, दीपक लाम्बा, छगन लाल चौधरी, उमराव सिंह आदि प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।

किसान संगठन का आरोप है कि "मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वादाखिलाफी करते हुए 21 सितंबर, 2023 को होने वाली तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक को ही स्थगित कर दिया।"

संयुक्त किसान मोर्चा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के इस क़दम की कड़े शब्दों में निंदा की साथ ही ये मांग की कि तुरंत राज्यस्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति (STAC) की बैठक बुलाई जाए।

मोर्चे के नेताओं ने मुख्यमंत्री गहलोत से मांग की है कि चूरू जिले के किसानों के साथ किये गये वादे को पूरा करे अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा चूरू जिले के किसानों के साथ मिलकर राज्य भर में आंदोलन को तेज़ करेगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest