Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एसटीसी ने यमन के दक्षिणी क्षेत्र में स्व-शासन की घोषणा की

साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (एसटीसी) ने पश्चिम समर्थित हादी सरकार पर दक्षिणी क्षेत्र की उपेक्षा करने और उसके लोगों पर सामूहिक दंड देने का आरोप लगाया।
yemen

दक्षिणी यमन में प्रमुख अलगाववादी आंदोलन साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (एसटीसी) ने रविवार 26 अप्रैल को दक्षिणी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आपातकाल के साथ स्व-शासन की घोषणा की। रणनीतिक रूप से अदन के महत्वपूर्ण बंदरगाह सहित ये क्षेत्र वर्तमान में इसके नियंत्रण में हैं।

एक बयान में एसटीसी ने घोषणा की कि वह दक्षिणी क्षेत्र में "स्वशासन की घोषणा शनिवार 25 अप्रैल की आधी रात से शुरू कर रहा है।" एसटीसी आगे कहा कि "एक स्वशासी समिति (सेल्फ गवर्निंग कमिटी) परिषद के अध्यक्ष द्वारा सौंपे गए कार्यों की सूची के अनुसार अपने कार्य को शुरू करेगी।" शनिवार की आधी रात से आपातकाल भी लागू हो गई।

एसटीसी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा समर्थित है जो सऊदी के नेतृत्व वाले खाड़ी सैन्य गठबंधन का हिस्सा है। सऊदी नेतृत्व के गठबंधन ने हाउथियों को बाहर करने के लिए मार्च 2015 में यमन सेना में दखल दिया था जिसने राष्ट्रपति अब्द रब्बुह मंसूर हादी की पश्चिमी और खाड़ी समर्थित यमनी सरकार को उखाड़ फेंका था।

हाउथियों से लड़ने में हादी सरकार की सेनाओं के साथ एसटीसी का गठबंधन किया गया था, लेकिन हाल के तनाव के चलते दोनों पक्षों के बीच संबंध टूटता हुआ देखा गया, जिसके परिणामस्वरूप पिछले साल इन सेनाओं के बीच हिंसक लड़ाई के बाद एसटीसी ने अदन पर नियंत्रण स्थापित कर लिया। बाद में, सऊदी अरब के दखल से दोनों के बीच सत्ता साझा करने वाले शांति समझौते हुए जिससे लगा कि दोनों के बीच संबंधों में सुधार हुआ है।

एसटीसी और हादी सरकार के बीच नवंबर 2019 में रियाद में इस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया जिससे एसटीसी के लिए बराबर प्रतिनिधित्व के साथ एसटीसी को नई राष्ट्रीय गठबंधन सरकार में शामिल करने का रास्ता बन गया।

रविवार को एसटीसी ने हादी सरकार पर दक्षिण के मामले में साजिश रचने का आरोप लगाया। इसने सरकार पर भोजन की कमी, सार्वजनिक सेवाओं की कमी और मुद्रा की घोर कमी के कारण दक्षिणी क्षेत्रों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया, जिसके चलते अदन के नागरिकों को पिछले शुक्रवार और शनिवार को विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा।

वर्ष 1990 में यमन के एकीकरण से पहले दक्षिणी यमन एक अलग स्वतंत्र समाजवादी राष्ट्र था जिसे पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ यमन (पीडीआरवाई) कहा जाता था। एसटीसी इसे फिर से निर्माण करना चाहता है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest