Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन में दो सप्ताह के संघर्ष विराम की घोषणा की

कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए दुनिया भर में जारी सैन्य अभियानों को रोकने की संयुक्त राष्ट्र की अपील के बाद ये निर्णय लिया गया।
सऊदी

सऊदी के नेतृत्व वाली गल्फ मिलिट्री गठबंधन ने यमन में अपने सैन्य अभियानों को लेकर दो सप्ताह तक एकतरफा युद्ध विराम की घोषणा की। गठबंधन ने इसकी घोषणा 8 अप्रैल को की। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने मौजूदा कोरोनावयरस महामारी को देखते हुए सभी देशों से हमले को रोकने की अपील की थी।

अल-जज़ीरा के अनुसार, संघर्ष विराम गुरुवार 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से लागू होगा और अगले दो सप्ताह तक जारी रहेगा। इसे बढ़ाने के लिए दरवाजे खुले हैं। यह राष्ट्रपति अब्दरबबू मंसूर हादी की यमन की सरकार के साथ-साथ हाउथिस और सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप के बाद होने वाली वार्ता से संभव हो सकता है।

पिछले हफ्ते, यमन में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत मार्टिन ग्रिफिथ्स ने यमन में सभी पक्षों को प्रस्ताव भेजा था कि वे संघर्ष को समाप्त करने के लिए कोई समाधान निकालें। ग्रिफ़िथ ने दो सप्ताह के युद्धविराम की ख़बरों का स्वागत करते हुए कहा कि संघर्ष में शामिल पक्ष "इस मौके का इस्तेमाल कर सकते हैं और सभी संघर्षों को तत्काल रोक सकते हैं और साथ ही व्यापक और स्थायी शांति की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।"

ये डर था कि अगर संघर्ष और हिंसा जारी रहती है तो जो देश पांच साल से अधिक समय से बुरी तरह से तबाह और बर्बाद हो गया है, वह देश COVID-19 की बीमारी के चलते बुरी तरह प्रभावित होगा और वहां संक्रमण और मौत के आंकड़े नहीं थमेंगे। इस जानलेवा वायरस ने दुनिया भर में अब तक 88000 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली है और 1.4 मिलियन से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है।

हालांकि यमन में अब तक COVID-19 से संक्रमण का कोई ज्ञात मामला नहीं है फिर भी अरब दुनिया के इस सबसे गरीब देश में बीमारी के संभावित प्रसार से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधनों और चिकित्सा सुविधाओं का घोर अभाव है। युद्ध के कारण स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा पूरी तरह से तबाह हो गया है और यमन की अधिकांश आबादी पहले से ही अपने रोजमर्रा की जरुरतों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहायता पर निर्भर है।

सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा संघर्ष विराम की घोषणा की ख़बरों को लेकर हाउथिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest