Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

स्पेन : अलकोआ के सैन सिप्रियन संयंत्र के श्रमिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

अमेरिका स्थित एल्युमिनियम की दिग्गज कंपनी अलकोआ ने अपने सैन सिप्रियन स्मेल्टर को बंद करने का फैसला किया है। यूके स्थित लिबर्टी समूह के साथ कंपनी के बेचने की वार्ता भी पिछले सप्ताह विफल रही।
स्पेन

स्पेन के सैन सिप्रिया में अमेरिका की एल्युमिनियम कंपनी अलकोआ स्मेल्टर के श्रमिकों ने संयंत्र बंद करने के ख़िलाफ़ अपना विरोध तेज़ कर दिया है। रविवार 4 अक्टूबर को इस संयंत्र में और इस संयंत्र से जुड़ी कंपनियों के सैकड़ों श्रमिकों ने उत्पादन जारी रखने के लिए नौकरी की सुरक्षा और सरकारी हस्तक्षेप की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।

अलकोआ द्वारा भारी नुकसान का हवाला देते हुए सैन सिप्रिया स्थित अपने स्मेल्टर को बंद करने के फैसले के बाद 500 से अधिक श्रमिकों की नौकरियां दांव पर हैं। संकट का सामना करने वाले श्रमिकों का ये हड़ताल 27 सितंबर को उस समय तेज़ हो गया जब इस संयंत्र की बिक्री के लिए अलकोआ और यूके स्थित लिबर्टी हाउस के बीच बातचीत विफल रही।

अलकोआ के सैन सिप्रिया संयंत्र में लगभग 1,100 कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से 500 एल्युमिना के उत्पादन में शामिल हैं और 600 से अधिक प्राथमिक एल्यूमीनियम के उत्पादन में शामिल हैं। कंपनी ने प्राथमिक एल्यूमीनियम संयंत्र से 534 श्रमिकों को हटाने का फैसला किया है, जिससे कई सौ निचली नौकरियों के भी प्रभावित होने की संभावना है।

फेडरेशन ऑफ द इंडस्ट्री ऑफ द जनरल यूनियन ऑफ वर्कर्स (यूजीटी) के इस्पात और मौलिक धातु क्षेत्र के प्रमुख अल्बर्टो विलाल्टा के अनुसार, “बंद करने और स्थानांतरित करना वैश्वीकरण का परिणाम है, इस बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादन के लिए सस्ते स्थानों की तलाश है, लेकिन इसके लिए भी औद्योगिक नीतियों की कमी, नियमों की अनुपस्थिति, या बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कायम रखने और औद्योगिक क्षेत्रों को मज़बूत करने की रणनीति।”

उन्होंने कहा, "एल्यूमीनियम की समस्या अलग है, यह एक रणनीतिक उत्पाद है, भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व और स्पेन एल्युमीनियम उत्पादन नहीं होने की समृद्धि को बर्दाश्त नहीं कर सकता है। अलकोआ ने पिछले साल अविलेस और कोरुना में दो संयंत्र को बंद कर दिया था और यह अंतिम संयंत्र होगा जो हमारे देश में प्राथमिक एल्युमीनियम के उत्पादन के लिए है, जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे मोटर वाहन, वैमानिकी क्षेत्र आदि के लिए आधार है।"

गैलिशियन नेशनलिस्ट ब्लॉक (बीएनजी) के नेस्टर रेगो ने स्पेनिश सरकार से इस संयंत्र के राष्ट्रीयकरण के लिए सार्वजनिक हस्तक्षेप शुरू करने के निर्णय की मांग की है। उन्होंने कहा, "अलकोआ जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हित गैलिशियन लोगों के हितों और आर्थिक गतिविधियों कायम रखने और नौकरियों से ऊपर नहीं हो सकते हैं।"

अविलेस और और ला कोरुना में अपने स्मेल्टरों को बंद करने के अलकोआ के निर्णय को लेकर दोनों संयंत्रों के श्रमिकों द्वारा काफी विरोध किया गया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest