Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

स्टीव बैनन और भ्रष्ट अधिकारियों को आख़िरी समय में ट्रंप ने माफ़ किया

राष्ट्रपति के रूप में अपने आख़िरी कुछ घंटों में डोनाल्ड ट्रम्प ने जूलियन असांजे और एडवर्ड स्नोडेन की माफ़ी को नज़रअंदाज़ करते हुए कई भ्रष्ट अधिकारियों और अमीर अभियुक्तों को माफ़ किया।
स्टीव बैनन और भ्रष्ट अधिकारियों को आख़िरी समय में ट्रंप ने माफ़ किया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार 20 जनवरी को अपने पूर्व सहयोगी स्टीव बैनन को क्षमादान को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति के रुप में अंतिम समय में ट्रम्प द्वारा 143 लोगों को किए गए माफी की मंजूरी में ये क्षमादान शामिल है। क्षमादान प्राप्त करने वालों में लॉबीस्ट इलियट ब्रोइडी, डेट्रायट के पूर्व महापौर क्वामे किलपैट्रिक और न्यू मैक्सिको के पूर्व हाउस रिप्रेजेंटेटिव ड्यूक कनिंघम शामिल हैं।

बैनन हॉलीवुड के पूर्व प्रोड्यूसर थे और बाद में उन्होंने दक्षिणपंथी वेबसाइट Breitbart News के सह-स्थापक थे। वह ट्रम्प के राष्ट्रपति पद के प्रचार अभियान में सबसे प्रमुख चेहरों में से एक थे। वे इस अभियान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।

ट्रम्प के जनवरी 2017 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद बैनन को उनके मुख्य रणनीतिकार और वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का सदस्य भी बनाया गया था। कार्लोट्सविले में श्वेत वर्चस्ववादी "यूनाइट द राइट" रैली में शामिल होने के बाद बड़े पैमाने पर विरोध के बाद उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह कई हिंसक घटनाओं के बाद समाप्त हुआ जिसमें 3 की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

राष्ट्रपति के सहयोगी के रूप में अपने कार्यकाल के बाद बैनन ब्रीटबार्ट में शामिल थे और "वी बिल्ड द वॉल" अभियान में शामिल थे जिससमें बिना दस्तावेज वाले आप्रवासी को रोकने के लिए ट्रम्प के यूएस-मैक्सिको के कुछ हिस्से को निजी तौर पर निर्माण करने के लिए आप्रवासी-विरोधी और ट्रम्प समर्थकों से भारी फंड इकट्ठा करने की योजना थी।

पिछले साल अगस्त में बैनन पर संघीय अभियोजन पक्ष द्वारा तीन अन्य के साथ बॉर्डर वॉल अभियान में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया था। उन पर आरोप लगाया गया था कि वह इस अभियान का इस्तेमाल पैसे उगाहने के लिए कर रहे हैं और इस अभियान के डोनेशन से लगभग 1 मिलियन अमरीकी डॉलर प्राप्त किया था जिसमें 25 मिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक प्राप्त हुआ था।

ट्रम्प द्वारा माफ किए गए अन्य लोगों में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता क्वामे किलपैट्रीक शामिल हैं जिन पर डेट्रोयट के मेयर के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करने और जिन्हें साल 2008 में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया गया था। रिपब्लिकन पार्टी के फंडरेजर और लॉबिस्ट इलियट ब्रोइडी को मलेशिया में 1 एमडीबी धोखाधड़ी मामले की जांच को लेकर ट्रम्प प्रशासन की अवैध रूप से प्रचार करने के लिए अक्टूबर 2020 में दोषी ठहराया था। इस बीच, संसद सदस्य रहते हुए ड्यूक कनिंघम ने डिफेंस के ठेकेदारों से 2.4 मिलियन अमरीकी डॉलर की रिश्वत लेने को लेकर लगभग 8 साल जेल की सजा काट ली है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest