Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इंडोनेशिया के बाली और जावा द्वीप पर भूकंप के तेज झटके

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी के मुताबिक, भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन क्षेत्र में कई और झटके महसूस किए जा सकते हैं। एजेंसी ने भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.4 बताई है।
earthquake

देनपासर (इंडोनेशिया): इंडोनेशिया के रिजॉर्ट द्वीप बाली और देश के अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में घबराहट पैदा हो गई, लेकिन अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.1 मापी गई और इसका केंद्र लोम्बोक द्वीप के तट के पास एक छोटे-से द्वीप गिली एयर से 181 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में बाली सागर में जमीन से 513.5 किलोमीटर की गहराई में था।

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी के मुताबिक, भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन क्षेत्र में कई और झटके महसूस किए जा सकते हैं। एजेंसी ने भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.4 बताई है।

भूकंप के कुछ मिनट बाद ही बाली सागर में 5.4 और 5.6 तीव्रता के झटके महसूस होने से अफरा-तफरी मच गई। कई निवासी और पर्यटक अपने घरों तथा होटलों से बाहर निकल आए। उन्हें संदेश मिला कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।

पड़ोसी प्रांत ईस्ट जावा, सेंट्रल जावा, वेस्ट नुसा टेंग्गारा और ईस्ट नुसा टेंग्गारा में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और मकान तथा भवनों के कुछ सेकंड तक हिलने के कारण वे घबरा गए।

इंडोनेशिया भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। पिछले साल वेस्ट जावा के सियानजुर शहर में 5.6 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 331 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 600 लोग घायल हो गए थे। यह 2018 के बाद इंडोनेशिया में आया सबसे भीषण भूकंप था। सुलावेसी में 2018 में आए भूकंप और उससे समुद्र में उठी सुनामी की लहरों से करीब 4,340 लोगों की मौत हो गई थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest