Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तमिलनाडु: नेवेली पावर प्लांट हादसे में छह लोगों की मौत, इनका जिम्मेदार कौन?

मई में इसी तरह की घटना में इस पावर प्लांट के चार कर्मचारियों की मौत हुई थी। एकबार फिर एनएलसी इंडिया के थर्मल संयंत्र में बुधवार को एक बॉयलर में विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।
नेवेली पावर प्लांट हादसे में छह लोगों की मौत
image courtesy : Social Media

नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) इंडिया के थर्मल संयंत्र में बुधवार को एक बॉयलर में विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। संयंत्र को सुरक्षा जांच के लिए बंद कर दिया गया है। ‘नवरत्न’ सार्वजनिक उपक्रम कंपनी ने कहा कि एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और इस संबंध में उच्च स्तरीय और एक आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक जताया है। वहीं, इस घटना में 17 लोग घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि दो महीने में यह दूसरा हादसा है। इससे पहले 7 मई को इसी प्लांट में इसी तरह की एक घटना में चार श्रमिकों की मौत हो गई थी जबकि आठ अन्य घायल हो गए थे।

tn3.jpg

यह हादसा थर्मल बिजली स्टेशन-II (210 मेगावाटx7) की पांचवीं इकाई में बुधवार सुबह उस समय हुआ जब श्रमिक काम शुरू करने की प्रक्रिया में थे। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के तेजी से स्वस्थ होने की कामना की है।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार मरने वाले छह लोग 25-42 आयु वर्ग के हैं और घायलों में कम से कम सात ऐसे हैं जो 50 फीसदी तक झुलस गए।

मरने वालों के परिवार को 3 लाख देने की घोषणा

पलानीस्वामी ने मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता राशि जबकि गंभीर और हल्के रूप से झुलसे लोगों के लिए एक लाख रुपये और 50,000 रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा थर्मल बिजली स्टेशन-II (210 मेगावाटx7) की पांचवीं इकाई में सुबह उस समय हुआ जब श्रमिक काम शुरू करने की प्रक्रिया में थे।

tn1.jpg

गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख

इस बड़ी घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया। गृहमंत्री ने ट्वीट में कहा, 'तमिलनाडु में नेवेली बिजली संयंत्र के बॉयलर में विस्फोट के कारण जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुखी हूं। इस मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडाप्पडी के पलानीस्वामी से बात की और उन्हें हर संभव का आश्वासन दिया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर मौजूद है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

6 श्रमिकों की मौके पर हुई मौत

एनएलसी इंडिया ने एक बयान में बताया कि विस्फोट के बाद बॉयलर क्षेत्र में आग लग गई जिसमें रखरखाव टीम घायल हो गई। इस टीम में एक कार्यकारी, दो निरीक्षक, तीन-गैर कार्यकारी कर्मी और 17 अनुबंध श्रमिक थे। कंपनी ने बताया कि मौके पर मौजूद 23 लोगों में से ठेके पर बहाल छह श्रमिकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं 16 को बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया जबकि आंशिक रूप से झुलसे व्यक्ति का इलाज एनएलसी अस्पताल में हो रहा है।

इस हादसे को लकेर उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दे दिए गए हैं।

Tamil-Nadu.png
जनसत्ता की ख़बर के मुताबिक इस प्लांट में कुल 3940 मेगावाट बिजली बनाई जाती है। जिस बॉयलर में यह धमाका हुआ, वहां 1470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। एनएलसी में 27 हजार कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से 15 हजार अनुबंध पर हैं। मई में भी प्लांट के बॉयलर में धमाका हुआ था। बॉयलर की ऊंचाई 84 मीटर थी। तब चार लोगों की मौत हो गई थी और 8 जख्मी हो गए थे।

हादसों का जिम्मेदार कौन?

पिछले महीने की शुरुआत में गुजरात के भरूच जिले के दाहेज स्थित एक रसायन फैक्ट्री में विस्फोट से करीब आठ लोगों की मौत हो गई थी। 7 मई को ही तड़के आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के पास एक केमिकल फैक्टरी में गैस रिसाव होने के बाद वहां 11 लोगों की मौत हो गई और करीब एक हजार लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इसके बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पेपर मिल में गैस लीक (Gas leak in chhattisgarh) के चलते मजदूरों के बीमार होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 3 गंभीर रूप से घायल थे।

tn 2.jpg

इससे पहले 7 मई को तमिलनाडु के नेवेली में ही बॉयलर फटने से सात लोग घायल हो गए। राज्‍य के कुड्डालोर जिले में नेवेली लिग्‍नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्‍लांट में यह हादसा हुआ था।

लेकिन सवाल है कि इस तरह फैक्ट्रियां लगातार मज़दूरों के लिए खतरनाक हो रही हैं। हर बार घटना के बाद उच्च कमेटी जाँच कमेटी बनती हैं परन्तु उसका नतीज़ा कुछ निकलता नहीं है। इतने घटनाओं के बाद भी यह सवाल बना हुए है इन मौतों और घटना का जिम्मेदार कौन है?

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest