Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

थाईलैंड : प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में 9 नाबालिगों सहित दर्जनों गिरफ़्तार

राजधानी बैंकॉक और देश के अन्य हिस्सों में सरकार के ख़िलाफ़ विरोध तेज़ होने के साथ थाईलैंड की पुलिस ने और लोगों को गिरफ़्तार करने की धमकी दी है।
थाईलैंड : प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में 9 नाबालिगों सहित दर्जनों गिरफ़्तार

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सरकार के खिलाफ दैनिक विरोध जारी रहने के साथ वीकेंड में हुई कार्रवाई में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया। शनिवार 11 सितंबर को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के एक हिंसक प्रयास में थाईलैंड की पुलिस ने नौ नाबालिगों और 20 गैर-प्रदर्शनकारियों सहित 78 लोगों को गिरफ्तार किया। इससे पहले शनिवार को अनुमान लगाया गया था कि उस दिन पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारियों की संख्या 52 थी जिसमें वॉलंटियर और पास में खड़े लोगों को शामिल नहीं किया गया था।

थाई लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स (टीएलएचआर) के अनुसार, दीन डेएंग जिले में आयोजित एक बड़ी प्रदर्शन रैली में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की हिंसक कार्रवाई में विरोध स्थल के पास खड़े लोगों, टैक्सी चालकों और सड़क किनारे विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया जिनकी आयु 18 वर्ष से कम थी।

गिरफ्तार किए गए लोगों में से 25 घायल प्रदर्शनकारियों की सहायता करने वाले मेडिकल वॉलंटिर्स थे। इस बीच, विरोध स्थल पर मौजूद पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को भी पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ा, जिसमें कई पत्रकारों वीडियो बनाने से रोक दिया गया। इन रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि पुलिस ने कुछ पत्रकारों को इमरजेंसी डिक्री का उल्लंघन करने का आरोप लगाने की धमकी भी दी।

प्रचताई के अनुसार, शाम को शुरू हुई झड़प के दौरान भीड़ नियंत्रण करने वाली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया जिन्होंने पटाखों और अन्य छोटे विस्फोटकों से जवाबी कार्रवाई की।

एक्टिविस्ट और लोकतंत्र समर्थक समूहों द्वारा पुलिस की चौतरफा निंदा की गई। फेमिनिस्ट्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ थाईलैंड ने प्रदर्शनकारियों पर की गई हिंसक कार्रवाई की निंदा की। इसने इस कार्रवाई को "अत्यधिक" हिंसक कार्रवाई करार दिया। एक्टिविस्ट समूह मोक लौंग रिम नाम ने रविवार 12 सितंबर को इस हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस कार्रवाई की व्यापक आलोचनाओं के बावजूद थाईलैंड पुलिस की बैंकॉक इकाई मेट्रोपॉलिटन पुलिस ब्यूरो ने चेतावनी दी कि अगर इमरजेंसी डिक्री लागू होने के दौरान विरोध प्रदर्शन जारी रहे तो और गिरफ्तारियां होंगी। रविवार को दिए गए एक बयान में पुलिस ने चेतावनी देते हुए युवा प्रदर्शनकारियों को परोक्ष रूप से धमकी भी दी कि गिरफ्तार किए गए नाबालिगों के माता-पिता को भी बाल संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपों का सामना करना पड़ सकता है।

इस महीने की शुरुआत में सरकार को अविश्वास प्रस्ताव में जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा की सैन्य समर्थित सरकार के खिलाफ हालिया विरोध ने बैंकॉक को प्रभावित किया है। सरकार वर्तमान में COVID-19 महामारी से निपटने और विपक्षी समूहों द्वारा लगाए गए टीके की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आलोचना झेल रही है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest