Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना के कारण ‘समाजवादी विचार यात्रा’ के पहले चरण का सेवा आश्रम में समापन

समाजवादी समागम के बैनर तले ‘भारत जोड़ो-संविधान बचाओ’ के साथ समाजवादी विचार यात्रा 30 जनवरी को दिल्ली के राजघाट से शुरू की गई थी। पहले चरण का समापन आज भगत सिंह, सुखदेव और राजगरु के शहादत दिवस पर हैदराबाद में होना था, लेकिन कोरोना के कारण यात्रा का समापन 21 मार्च को सेवा आश्रम, वर्धा में कर दिया गया।
Samajwadi Yatra

महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष में देश-दुनिया में कई यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिसमें गांधीवादी, समाजवादी एवं वामपंथी विचारों से जुड़े लोग शामिल हैं। 30 जनवरी को गांधी जी के शहादत दिवस पर दिल्ली के राजघाट से समाजवादी समागम के बैनर तले ‘भारत जोड़ो-संविधान’ बचाओ नारे के साथ समाजवादी विचार यात्रा की शुरुआत की।

यात्रा गांधी जी की 150वीं जयंती और समाजवादी आंदोलन के 85 वर्ष पूरा होने के अवसर पर स्वतंत्रता आन्दोलन व समाजवादी आन्दोलन के मूल्यों की पुनर्स्थापना और संवैधानिक मूल्यों की स्थापना के साथ-साथ सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ निकाली गई। यात्रा के पहले चरण में 13 राज्यों में डेढ़ सौ से ज्यादा सभाओं का आयोजन करते हुए इसका समापन आज 23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव और राजगरु के शहादत दिवस पर हैदराबाद में किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण यात्रा का समापन 21 मार्च को सेवा आश्रम, वर्धा में कर दिया गया। इस दरम्यान 13 राज्यों में समाजवादी समागम ने 51 दिनों में 162 सभाओं का आयोजन किया गया।

यात्रा में मौजूदा समय की कई समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी, गैर बराबरी, मॉब लिंचिंग, करोड़ों आदिवासियों को उजाड़ने की साजिश, दलितों, महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों पर बढ़ते जुल्म, गहराते कृषि संकट, श्रम क़ानूनों को ख़त्म कर पचपन करोड़ श्रमिकों के जीवन को असुरक्षित बनाने जैसी कई मुद्दे शामिल किए गए हैं। समाजवादी विचार यात्रा में प्रमुख रूप से राष्ट्र सेवा दल, हिन्द मजदूर सभा, जनांदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय, हम समाजवादी संस्थाएं, हम भारत के लोग, यूसुफ मेहेर अली सेंटर, इंसोको और नशा मुक्त भारत आंदोलन शामिल हैं। साथ ही विभिन्न राज्यों में स्थानीय संस्थाओं एवं जन संगठनों का सहयोग भी इसमें शामिल हैं। 

Samajwadi Yatra 4_0.jpeg

यात्रा 51वें दिन नागपुर में दीक्षा भूमि पहुंची। नागपुर में करोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिहाज से सभी दुकानें एवं आवागमन के साधनों को बंद कर दिया गया था। दीक्षा भूमि के बंद होने के कारण बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को गेट पर ही पुष्पांजलि अर्पित की गई। यात्रा नागपुर से होकर वर्धा सेवा ग्राम आश्रम तक गई, जहां गांधी जी ने आजादी के आंदोलन के दौरान 10 वर्ष से अधिक समय बिताया था। इसी आश्रम में गांधी जी ने 1942 के आंदोलन को अंतिम रूप दिया था।

वर्धा में यात्रा संयोजक अरूण श्रीवास्तव ने कहा कि हम भले ही हैदराबाद में समाजवादी समागम करोना संक्रमण के चलते नहीं कर पाएं, लेकिन जल्द ही हैदराबाद में समाजवादी समागम आयोजित किया जाएगा, जिसमें भावी कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी।

यात्रा के प्रमुख नेता डॉ. सुनीलम ने इस यात्रा के अनुभवों को ‘न्यूज़क्लिक’ के साथ साझा करते हुए कहा कि यात्रा इस मायने में सफल रही कि समाजवादी समागम के यात्री साथियों को देश के महिलाओं और युवाओं के नेतृत्व में चल रहे सीएए, एनआरसी और एनपीआर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने का मौका मिला। यात्रा की शुरुआत गिरफ्तारी के साथ हुई, जब अंतिम समय में प्रशासन ने राजघाट से यात्रा शुरू करने की अनुमति को रद्द कर दिया।

इस यात्रा में सबसे ज्यादा सीएए, एनआरसी और एनपीआर का मुद्दा छाया रहा। समाजवादी यात्रा में शामिल नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 13 राज्यों के 47 धरना स्थलों पर जाकर युवाओं और महिलाओं को संबोधित किया, जहां महिलाएं शाहीन बाग़ की तरह धरना दे रही हैं। हर धरना स्थल पर एक प्रमुख नारा सुनाई पड़ता था - हम क्या चाहें - आजादी, गांधी, भगत सिंह, अशफाक वाली आजादी। यहां रोजाना संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जाना और कार्यक्रम को राष्ट्र गान से खत्म करना एक नया अनुभव रहा।

इस आंदोलन को देखकर डॉ. सुनीलम् ने कहा कि देश में आजादी के पहले 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन, आजादी के बाद जेपी का आंदोलन व अन्ना आंदोलन के बाद सीएए के खिलाफ आंदोलन को सबसे बड़ा आंदोलन कहा जा सकता है। इसकी आंशिक सफलता है कि पहले अमित शाह कह रहे थे, एक भी आदमी को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन अब कहने लगे कि किसी को भी संदिग्ध नागरिक घोषित नहीं किया जाएगा। हालांकि अभी तक नागरिकता कानून के नियमों में बदलाव नहीं किया गया है। पहले 4 राज्य सरकारों ने इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन अब 16 राज्य नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हैं। इस आंदोलन को आजाद हिन्दुस्तान के सबसे ताकतवर आंदोलन के रूप में देखा जा सकता है।

यात्रा के दौरान पेरियार, सावित्री बाई फूले, बाबा साहेब अंबेडकर, लिंगायत मठों जैसे समाज सुधारकों के स्थानों पर भी यात्री गए। इन स्थानों को देखकर कहा जा सकता है कि बड़े आंदोलन के लिए बड़ी जगह या बड़े संसाधन की ज़रूरत नहीं है, बल्कि विचार और इच्छाशक्ति की जरूरत है। आज सरकारी सहयोग से कॉर्पोरेट किसानों की जमीन हथिया रहा है। भूमि अधिग्रहण में भी किसानों की जमीनें जा रही हैं।

महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ वातावरण बनाया जा रहा है। ऐसे में यात्रा के माध्यम से देखा गया कि अलग-अलग आंदोलन एक साथ आकर व्यापक स्तर पर जन आंदोलन खड़ा करने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों की आम शिकायत विचारहीन राजनीति को लेकर है। गोवा, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में बिना जनादेश के दल-बदल को नए तरीके से अंजाम देकर सरकार बनाने की भाजपा की साजिश को लोगों ने देखा है। ऐसी स्थिति रही, तो कोई भी सरकार स्थिर नहीं है और यह पूरी लोकतांत्रिक राजनीति को बर्बाद कर देगा।

यात्रा के माध्यम से देशभर के समाजवादी, गांधीवादी, सर्वोदयी, वामपंथी, अंबेडकरवादी विचारधारा से जुड़े जन आंदोलनकारियों, मानव अधिकारवादियों, पर्यावरणवादियों और सभी लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले संगठनों और व्यक्तियों को एकजुट करना है। यात्रा का दूसरा चरण 11 अप्रैल को चंपारण से शुरू किया जाएगा, जिसका समापन 17 मई को पटना में होगा, इस दौरान 10 राज्यों की यात्रा की जाएगी। तीसरा चरण 11 अक्तूबर को सिताबदियारा (बलिया) से शुरू किया जाएगा और 31 अक्टूबर को नरेंद्र निकेतन, दिल्ली में उसका समापन किया जाएगा। समाजवादी विचार यात्रा के तहत देश भर में 500 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest