Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

विधानसभा में हंगामा कर रहे भाजपा विधायकों को मार्शलों ने बाहर निकाला

बिहार विधानसभा की बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर हाथों में पोस्टर लिए सदन के वेषम में आकर हंगामा शुरू कर दिया।
bihar

पटना: बिहार विधानसभा के भीतर बृहस्पतिवार को वेषम में आकर हंगामा कर रहे विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों के हाथों से मार्शलों ने पोस्टर छीन लिए और आसन के आदेश पर उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया ।

बिहार विधानसभा की बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर हाथों में पोस्टर लिए सदन के वेषम में आकर हंगामा शुरू कर दिया।

अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भाजपा विधायकों से सीट पर लौटने और प्रश्नकाल को सुचारू रूप से चलने देने का आग्रह किया, जिसे सदस्यों ने अनसुनी करते हुए जमकर हंगामा करना शुरू कियास सदन के भीतर ‘‘रद्दी सीएम गद्दी छोड़’’ जैसे नारे लगाए।

बाद में, अध्यक्ष के निर्देश पर मार्शलों ने भाजपा विधायकों - जिबेश कुमार और कुमार शैलेन्द्र - के निष्कासन के विरोध में पार्टी के अन्य सदस्य भी सदन छोड़ कर बाहर चले गये ।

इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील है और सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘कल से विपक्षी सदस्यों का आचरण, यह दर्शाता है कि उनके मन में लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति कोई सम्मान नहीं है। शायद वे यह महसूस कर हताश हैं कि उनका राजनीतिक भविष्य अनिश्चित है ।विपक्षी सदस्यों ने कल एक कुर्सी तोड़ दी और मेज को पलटने की कोशिश की थी।’’ 

उल्लेखनीय है कि विपक्षी सदस्यों ने बुधवार को कथित तौर पर एक कुर्सी तोड़ दी और मेज को पलटने की कोशिश की थी ।

अध्यक्ष ने कहा कि इस सदन की पवित्रता के लिए हानिकारक कोई भी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जा सकती, यही वजह है कि मार्शलों को बुलाना पड़ा और कुछ बेकाबू सदस्यों को बाहर निकालना पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल का वीडियो फुटेज भी तलब किया है जब एक सदस्य ने कुर्सी उठाई और उसे फर्श पर पटक दिया। जांच के बाद मैं कार्रवाई करूंगा।’’

भाजपा सदस्यों ने सदन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम लोगों की वास्तविक मांगें उठा रहे थे लेकिन आसन सरकार का पक्षधर बन गया है। हालांकि हम निडर हैं और लोगों के मुद्दों को उठाना जारी रखेंगे।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest