Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कानपुर में सेप्टिक टैंक के अंदर गए तीन मज़दूरों की ज़हरीली गैस से मौत

पुलिस ने बताया कि ये तीनों मज़दूर मकान के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर गए थे कि इसी दौरान ज़हरीली गैस के संपर्क में आने से वे बेहोश हो गए।
septic tank
फ़ोटो साभार: दैनिक भास्कर

कानपुर ज़िले के बर्रा इलाक़े में रविवार को एक निर्माणाधीन मकान में बन रहे ‘सेप्टिक टैंक’ की ज़हरीली गैस के संपर्क में आने से तीन मज़दूरों की मौत हो गई।

कानपुर के पुलिस उपायुक्त दक्षिणी प्रमोद कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बर्रा इलाक़े में स्थित मालवीय नगर में बाल गोविंद नामक एक ठेकेदार एक मकान बनवा रहा था। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण में शिवा तिवारी (25), अंकित पाल (22) और अमित कुमार (25) नामक मज़दूर भी लगे थे।

उन्होंने बताया कि ये तीनों मज़दूर मकान के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर गए थे कि इसी दौरान ज़हरीली गैस के संपर्क में आने से वे बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने उन तीनों को बचाने की कोशिश की लेकिन सांस लेने में तकलीफ़ होने पर वह बाहर आ गया।

कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर तीनों मज़दूरों को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक शिवा की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि अंकित और अमित को रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने सड़क पर रास्ता जाम कर हंगामा किया लेकिन पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देकर उन्हें समझाया।

उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest