NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
व्यंग्य
भारत
राजनीति
तिरछी नज़र: 2047 की बात है
अब सुनते हैं कि जीएसटी काउंसिल ने सरकार जी के बढ़ते हुए खर्चों को देखते हुए सांस लेने पर भी जीएसटी लगाने का सुझाव दिया है।
डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
22 May 2022
india
प्रतीकात्मक तस्वीर

मैं बाजार से सब्जियां खरीद कर पैदल ही घर लौट रहा था। पेट्रोल इतना महंगा हो गया था कि स्कूटी घर में शो पीस की तरह खड़ी थी। हफ्ते में एक बार उस पर चढ़ा कवर उतार कर, धो पोंछ कर कवर चढ़ा देता था। पहले हफ्ते में एक बार थोड़ा सा चला भी लेता था कि इंजन चालू हालत में रहे पर अब उतना भी साहस नहीं होता था।

हां तो मैं बाजार से सब्जियां खरीद कर पैदल ही घर लौट रहा था। थैला दोनों हाथों से दबोच कर पकड़ा हुआ था। अरे नहीं, भारी नहीं था। सब्जियों का थैला और भारी हो, ऐसे भाग्य कहां। दोनों हाथों से तो इसलिये दबोच रखा था क्योंकि डर था कि कहीं कोई चोर उचक्का थैला छीन कर न भाग जाए। रामराज में भी ऐसा घोर कलयुग आ गया था कि चोर भी सोने की चेन या मोबाइल छीनने की बजाय सब्जियां और राशन खरीद कर लौट रहे लोगों को अधिक लूटने लगे थे। करते भी क्या, सरकार जी की कृपा से खाने पीने की चीजें ही सबसे महंगी हो गईं थीं। चोर भी सोना और हीरे-जवाहरात लूटने की बजाय खाने पीने की चीजें लूटने में ही लगे थे। और सरकार जी भी लोगों को यह बताना नहीं भूलते थे कि अब कानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि उनके राज में बहु बेटियां रात में भी सोने चांदी के आभूषण पहन सड़क पर निकल सकती हैं।

तो मैं यह बता रहा था कि मैं सब्जियों का थैला दोनों हाथों में जोर से भींच कर पैदल ही घर जा रहा था। सब्जियां खरीदने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता था। जब से सरकार जी ने सब्जियों को जीएसटी के दायरे में रखा था, सब्जियां बहुत ही महंगी हो गईं थीं। धीरे धीरे सब्जियां ठेलों पर और छोटे दुकानदारों के यहां मिलनी बंद भी हो गईं थीं और सिर्फ ऑनलाइन मिलती थीं या फिर रिलायंस, अडानी, अलीबाबा और वालमार्ट के स्टोरों पर। ये छोटे मोटे रेहड़ी ठेली वाले और छोटे दुकानदार सब्जी बेचते या जीएसटी का रिटर्न भरने के लिए सीए रखते। जीएसटी रिटर्न भरना तो शुरू से ही इतना कॉम्प्लिकेटेड था कि कुछ ही सीए ही समझ पाते थे। इसलिए कुछ सब्जी वाले शहर की संकरी बंद गलियों में चोरी छुपे सब्जी बेचते थे। पर वहां पर भी टैक्स इंस्पेक्टरों का डर लगा रहता था। तो मैंने थैला दोनों हाथों में छिपा कर इसलिए भी पकड़ा हुआ था क्योंकि मैं ऐसे ही किसी छोटे से ठेले वाले से सब्जी खरीद कर ला रहा था।

पहले राशन, फल और सब्जियों पर जीएसटी नहीं था। पर जैसे जैसे सरकार जी के खर्चे बढ़ते जा रहे थे, सभी चीजें जीएसटी के दायरे में आती जा रहीं थीं। दिन में चार छः बार नई नवेली जैकेट, नया हवाई जहाज, करोड़ों की कार, लाखों के जूते, लाखों का ही चश्मा, पेन। ये सब जनता द्वारा भरे जीएसटी से ही तो आ रहे थे। सब चीजों पर जीएसटी लागू हो चुका था सिवाय सांसों के। अब सुनते हैं कि जीएसटी काउंसिल ने सरकार जी के बढ़ते हुए खर्चों को देखते हुए सांस लेने पर भी जीएसटी लगाने का सुझाव दिया है। हर व्यक्ति को अट्ठारह वर्ष की आयु के बाद हर महीने अपनी सांसों का जीएसटी देना पड़ेगा। हर व्यक्ति की नाक में सांस नापने का यंत्र लगा दिया जाएगा और उसकी रीडिंग के हिसाब से हर एक व्यक्ति को हर महीने जीएसटी देना पड़ेगा।

बात तो मैं थैले में सब्जियां ले कर आने की कर रहा था पर जीएसटी की करने लगा। तो थैला मैंने ऐसे पकड़ा हुआ था जैसे कि कोई चोरी का सामान ले जा रहा हूं। कस कर और छुपा कर। कस कर इसलिए कि कोई चोर लूट कर न ले जाए और छुपा कर इसलिए भी कि कोई जीएसटी इंस्पेक्टर या फिर इनकम टैक्स वाला न देख ले। मैंने बहुत सी ऐसी घटनाएं सुनी-पढ़ी थीं कि सब्जियां या राशन लेकर आते लोगों को जीएसटी वालों ने रोक लिया और बिल और वजन चेक करने लगे। या फिर इनकम टैक्स वाले उन्हें रोक कर उनका पैन कार्ड देखने लगे। जो व्यक्ति पेट्रोल पंप पर टंकी फुल करवाता था उसका पैन नंबर तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेज ही दिया जाता था।

तो पेट्रोल डीजल, रसोई गैस, दाल और चावल, गेहूं, खाना पकाने का तेल और सब्जियां, सभी कुछ इतना महंगा हो गया है कि पांच सौ और दो हजार के नोट होते तो थैले में भर कर ले जाने पड़ते। वह तो भला हो सरकार जी का कि उन्होंने दूसरी नोटबंदी में ये छोटे छोटे नोट बंद कर सीधे पांच हजार और दस हजार रूपए के नोट निकाल दिए थे। नोटबंदी के दिनों में तो बड़ी दिक्कत हुई थी पर आज बड़ी सहूलियत है। सब्जियां और राशन पानी खरीदने लायक पैसे बटुए में ही आ जाते हैं। सरकार जी यह दूसरी नोटबंदी नहीं करते तो बुजुर्गो की कही बात सही हो जाती। कि हमारे जमाने में में जेब में रख कर पैसे ले जाते थे और थैला भर सब्जी लाते थे पर तुम्हारे जमाने में थैला भर पैसे ले जाते हैं और जेब में सब्जियां लाते हैं।

तो थैला दोनों हाथों में छिपा कर मैं तेज कदमों से सड़क पर चला जा रहा था। रास्ते में गुप्ता जी का घर पड़ा। बाजार से घर जाते हुए गुप्ता जी का घर पड़ता ही है। अगर आप चाहें कि गुप्ता जी का घर न पड़े तो बहुत लम्बा रास्ता लेना पड़ता है। गुप्ता जी के घर के सामने से तेजी से गुजर ही रहा था कि गुप्ता जी ने, जो अपने घर के बाहर ही खड़े थे, पकड़ लिया। बोले, 'इतनी तेजी से कहां जा रहे हो। घर ही तो जा रहे हो ना। आओ, तुम्हें एक चीज दिखाता हूं'। वे अपने घर के सामने ही खोदे गए एक गड्ढे के पास ले गए। गड्ढे में पड़े एक लम्बे से अंडाकार पत्थर को दिखा कर बोले, 'देखो, शिवलिंग! मैंने यह गड्ढा खोदा है। यहां पर जरूर ही पहले भगवान शिव का मंदिर रहा होगा'। फिर खींचते हुए दूसरे गड्ढे तक ले गए, "और यहां देखो, यहां त्रिशूल'! वे दूसरे गड्ढे में झांकने लगे। क्या तीन, क्या तीन हजार, पिछले पच्चीस वर्ष में सभी मस्जिदें खोद दी गईं थीं। हर मस्जिद के खुदने पर खुश होने वाले गुप्ता जी अब अपने घर के आस-पास गड्ढे खोद कर शिवलिंग, त्रिशूल और कमल का फूल ढूंढ रहे थे।

हम आजादी की की सौवीं वर्षगांठ मना रहे थे। और घर पर मेरा पोता मुझसे और अपने बाप से पूछ रहा था कि जब अमृत काल चल रहा था, जब यह सब कुछ हो रहा था तब मैं तो छोटा था पर आप क्या कर रहे थे। यह मैं 2047 की बात कर रहा हूं।

(यह एक व्यंग्य स्तंभ है। इसके लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

tirchi nazar
Satire
Political satire
India vision plan
India in 2047

Related Stories

तिरछी नज़र: रुपये का गिरना और शीर्षासन

मोदी जी को क्लीन चिट: ...पर सबूत कहां है?

सरकार जी के आठ वर्ष: शौचालय में बैठ कर तसल्ली से सोचें

कटाक्ष: हमें अग्निवीर देने के लिए थैंक यू मोदी जी!

सरकार जी के आठ वर्ष: नफ़रती बोल और बोलने की आज़ादी

सुनो सेकुलरो, नूपुर शर्मा का इस्तीफ़ा देश हित में त्याग है, समझे!

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!

तिरछी नज़र: ये कहां आ गए हम! यूं ही सिर फिराते फिराते


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    अरब सागर में पवन हंस हेलीकॉप्टर हादसे में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों सहित चार की मृत्यु: कंपनी अधिकारी
    28 Jun 2022
    अब तक हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है जिसके कारण हेलीकॉप्टर को ईमर्जन्सी लैंडिग करनी पड़ी।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    भारत में मानवाधिकार रक्षकों का उत्पीड़न आम बात हो गयी है: एमनेस्टी ने जुबैर की गिरफ़्तारी पर कहा
    28 Jun 2022
    एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के लिए बोर्ड के अध्यक्ष आकार पटेल ने कहा कि भारतीय अधिकारी जुबैर पर इसलिए निशाना साध रहे हैं क्योंकि वह फर्जी खबरों और भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ काम कर रहे हैं।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    2,200 से अधिक लोगों ने गुजरात पुलिस द्वारा तीस्ता सीतलवाड़, आरबी श्रीकुमार की गिरफ़्तारी की निंदा की
    28 Jun 2022
    हस्ताक्षरकर्ताओं में पीपल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज या पीयूसीएल के महासचिव वी सुरेश, नेशनल अलायंस ऑफ पीपल्स मूवमेंट की संयोजक मेधा पाटकर, स्तंभकार अपूर्वानंद, थिएटर और फिल्म अभिनेता शबाना आजमी, लेखक…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    किसान मोर्चा से जुड़े ट्विटर अकाउंट समेत दर्जन अकाउंट पर केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदी पर संयुक्त किसान मोर्चा ने जताया कड़ा विरोध
    28 Jun 2022
    मोर्चे ने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह से किसान-मजदूर के पक्ष की बुलंद आवाज को दबाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक तो है ही, साथ ही यह आपातकाल का भी एक जीता-जागता…
  • पुलकित कुमार शर्मा
    भारत की भयंकर बेरोज़गारी का ही सबूत हैं अग्निपथ के तहत हुए लाखों आवेदन
    28 Jun 2022
    'अग्निपथ' के लाखों आवेदन का मतलब यह नहीं कि नौजवान अग्निपथ को स्वीकार कर रहे हैं बल्कि इसका मतलब यह है कि भारत बेरोज़गारी के बम पर बैठा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें