Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तिरछी नज़र : कोरोना से जंग में शराब का योगदान!

शराब पी कर आप लीवर की बीमारी से भले ही मर जायें पर आप लोगों को कोरोना से बचा ले जायेंगे। कोरोना के इस काल में शराब पीने वालों का यह योगदान अमिट अक्षरों में लिखा जायेगा।
शराब का योगदान
Image courtesy: Head Topics

जब से कोविड-19, या आम भाषा में कहें कि कोरोना वायरस फैला है, इसका संबंध अल्कोहल यानी शराब से तब से ही है। शुरू से ही कोविड-19 के वायरस को मारने के लिए बार बार हाथ धोने के अलावा अल्कोहल आधारित सैनेटाइजर के प्रयोग का सुझाव दिया गया। बताया गया कि ऐसे सैनेटाईजर के प्रयोग से, जिसमें कम से कम सत्तर प्रतिशत अल्कोहल हो, इस वायरस का खात्मा हो सकता है। लॉकडाउन में हाथ धोने के लिए अल्कोहल मिलने लगा पर पीने के लिए मिलना बंद हो गया।

tirchi nazar_1.png

यह शराब इतने काम की चीज है, यह इस काल के मनुष्य को कोरोना की वजह से ही पता ही चला है। नहीं तो आजकल शराब को और उसके पीने वाले को बहुत ही हेय दृष्टि से देखा जाता है। ऐसा नहीं है कि हमेशा से ही ऐसा था। हमारे ऋषियों-मुनियों ने तो हजारों साल पहले ही शराब की महिमा में ग्रंथ भर डाले थे। उस समय शराब की महिमा निराली होती थी। वह देवताओं को ही उपलब्ध होती थी या फिर ऋषियों-मुनियों को, जो इसे पी कर ज्ञान प्राप्त करते थे। उन दिनों शराब का नाम भी अच्छा सा था, सोमरस, सुरा और इस तरह सुरापान अच्छा माना जाता था।

सिर्फ़ ऋषियों-मुनियों ने ही नही, उसके बाद भी शायरों और कवियों ने भी शराब की महिमा बखूबी बखान की है। शराब और इश्क़, कवियों और शायरों के, भक्ति काल से लेकर आधुनिक काल तक प्रिय विषय रहे हैं। गांधी जी के आने तक, शराब ने अपनी गरिमा कायम रखी थी। शराब को जितना नुकसान गांधी जी ने पहुंचाया, शायद ही किसी और ने पहुंचाया हो।

लॉकडाउन एक और दो की सफलता से उत्साहित हो सरकार ने लगे हाथ लॉकडाउन तीन भी लगा दिया है। लॉकडाउन तीन में सभी जिलों को तीन रंगों में बांट दिया गया।  हरा, लाल और नारंगी। हरे ज़िले वे हैं जिनमें पिछले अट्ठाइस दिनों से कोरोना का कोई मरीज नहीं ढूंढ पाये हैं। इन जिलों में लॉकडाउन में काफी छूट दी गयी है। नारंगी ज़िले वे जिनमें प्रशासन को पिछले चौदह दिन से कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। यहां पर भी कुछ छूटों के साथ लॉकडाउन जारी है। लाल ज़िले वे ज़िले हैं जिसमें अभी भी कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं। अब लॉकडाउन तीन में खाने पीने की चीजों और दवा के साथ साथ दारू भी मिल रही है। ज़िला किसी भी रंग का हो, लाल परी हर रंग के ज़िले में उपलब्ध है।

कोरोना काल में सरकारों को, चाहे वे भाजपा की हों, कांग्रेस की हों या फिर किसी और दल की, शराब की महत्ता का ज्ञान हो गया है। वे जान चुकी हैं कि यह शराब आज भी ज्ञान प्राप्त करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है। आदमी कितना भी अज्ञानी हो, शराब का एक पैग अंदर जाते ही ज्ञानी बन जाता है। दो-तीन पैग अंदर पहुंचे नहीं कि वह पहुंचा हुआ ज्ञानी बन जाता है। कुछ और पैग अंदर गये नहीं कि वह जीनियस बन सभी विषयों पर धुरंधर बोलने लगता है। जैसे ही सरकारों को यह ज्ञान हुआ, सभी राज्यों की सरकारों ने स्कूल कॉलेज भले ही बंद कर रखे हैं, शराब के ठेके खोल दिये हैं। देश में ज्ञान प्राप्ति के लिए पढाई से अधिक शराब की आवश्यकता है।

कोरोना से युद्ध में शराब का रोल सिर्फ अल्कोहल युक्त सैनेटाईजर बनाने तक ही सीमित नहीं है। शराब की बिक्री तो अस्पतालों में पीपीई किट से लेकर वैंटिलेटर तक मुहैया कराने के लिए जरूरी है। गरीबों को खाना खिलाने और मुफ्त राशन बांटने के लिए भी लोगों का शराब पीना जरूरी है। तीन मई को जो हैलीकॉप्टर द्वारा कोरोना वारियर्स पर पुष्प वर्षा की गई, वह चिकित्सा कर्मियों को यही विश्वास दिलाने के लिए की गई थी कि अब चार मई से शराब की बिक्री शुरू कर रहे हैं, आपको किसी चीज की कमी नहीं रहेगी।

तो साहिबानों, कद्रदानों! कोरोना से जंग के लिये अल्कोहल से हाथ सैनेटाईज करना ही जरूरी नहीं है। अल्कोहल का सेवन भी जरूरी है। अल्कोहल नहीं पीयेंगे तो सरकार न तो पीपीई किट खरीद पायेगी और न ही वैंटिलेटर। गरीबों को खाना भी शराब के पैसे से मिल रहा है और मुफ्त राशन भी। शराब पी कर आप लीवर की बीमारी से भले ही मर जायें पर आप लोगों को कोरोना से बचा ले जायेंगे। कोरोना के इस काल में शराब पीने वालों का यह योगदान अमिट अक्षरों में लिखा जायेगा।

तो देश भक्त, मोदी भक्त, अंध भक्त, सारी जनता से अपील है कि कोरोना से युद्ध में योगदान देने के लिए शराब खरीदें। आप जितनी शराब खरीदेंगे, आपका योगदान उतना ही कोरोना के खिलाफ युद्ध में बढ़ेगा। पीएम केयर फंड में योगदान देने से तो आप पीएम जी की केयर के लिए योगदान देंगे। पर शराब बिक्री होने से दिया गया योगदान राज्य सरकारों द्वारा कोरोना के खिलाफ युद्ध में ही काम आयेगा। इसलिए बन्धुओं, आप शराब नहीं पीते हैं तो भी दो चार बोतल खरीद ही डालिये। कोरोना के विरुद्ध युद्ध में आपका योगदान देश भुलाये नहीं भूलेगा।

अंत में

नोट : यह एक व्यंग्यात्मक आलेख है। इन सलाह पर बिल्कुल अमल न करें।

(लेखक पेशे से एक चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest