Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ज़रा मेरी भी सुन लीजिए, मी लॉर्ड!

 मी लॉर्ड, प्रशांत भूषण से पहले तो ग़लती उस फोटोग्राफर की है जिसने आपकी फोटो खीचीं। मी लॉर्ड, दूसरी ग़लती उन सब समाचार पत्रों की है जिन्होंने उस फोटो को छापा।
ज़रा मेरी भी सुन लीजिए, मी लॉर्ड!
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : हेमंत मालवीय

 आदरणीय कोर्ट जी,

सादर प्रणाम

आगे निवेदन यह है कि मैं एक गरीब आदमी हूँ। अधिक पढ़ा लिखा भी नहीं हूँ। कानून के बारे में भी खास नहीं जानता हूँ। आगे जो लिख रहा हूँउसमें कुछ बुरा लगता है तो माफ़ कर देना।

 मी लॉर्ड (मैंने हिंदी फिल्मों में आपके लिए यही संबोधन सुना है)मुझे प्रशांत भूषण की तरह मुकदमे में मत डालना। प्रशांत भूषण बड़े वकील हैं। उनके बचाव के लिए बड़े बड़े वकील आ गये हैं। यहाँ तक कि अटॉर्नी जनरल तक उन्हें सजा न देने के लिए कह रहे हैं। मैं तो बड़ा छोड़ोछोटा वकील भी नहीं कर सकता हूँ। वैसे भी मुझे कोर्ट कचहरी से बहुत डर लगता है।

 मी लॉर्डप्रशांत भूषण ने जो भी किया गलत कियानिहायत ही गलत किया। क्या उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की इतनी भी इज़्ज़त नहीं है कि कोई भी ऐरा गैरानत्थू खैरा जो चाहे कह देजो मर्जी ट्वीट कर दे। मी लॉर्डमैं ऐरा गैरानत्थू खैरा आपको नहींप्रशांत भूषण को कह रहा हूँ। प्लीजगलत मत समझिएगा।

मी लॉर्डप्रशांत भूषण से पहले तो ग़लती उस फोटोग्राफर की है जिसने आपकी फोटो खीचीं। उसने आपका फोटो खींची ही क्यों। उसकी नीयत में जरूर ही कुछ खोट रहा होगा। माना कि कोरोना फैला हुआ है। ऐसे समय मेंजब कोई भी बिना जरूरी काम के अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा हैकिसी और के घर नहीं जा रहा हैआप भाजपाई विधायक के यहां चले गए और एक स्टैंड पर खड़ी मोटरसाइकिल की सवारी कर भी ली तो क्या बुरा किया। मुझे तो इसमें बाल सुलभ चंचलता ही लगी। यह आपका बड़प्पन है कि आपने उस फोटोग्राफर को माफ़ कर दिया जिसने फोटो लिया था।

 tirchi nazar_5.jpg

 मी लॉर्डदूसरी ग़लती उन सब समाचार पत्रों की है जिन्होंने उस फोटो को छापा। वह फोटोग्राफर अगर फोटो खींच ही लेता पर अखबार उसे छापने से मना कर देते तो किसी को भी पता नहीं चलता। अखबारों ने छापा तो प्रशांत भूषण को पता चलामुझे भी पता चला और सारी दुनिया को पता चला। मुझे तो आपकी उस फोटो में कुछ भी बुरा नहीं लगा। आपने मास्क लगा रखा था। आप सोशल डिस्टैंसिग का पालन भी कर रहे थे। आप हर एक से दो मीटर दूर थे। मुझे तो वह कोरोना से बचाव का विज्ञापन जैसा लगा। पता नहीं प्रशांत भूषण को क्या बुरा लगा। ये वकील होते ही ऐसे हैं। अच्छा हुआ मी लॉर्डआप न्यायाधीश बन गएसिर्फ वकील ही नहीं रहे।

 मी लॉर्डमेरा तो समाचार पत्र में छपी फोटो से सामान्य ज्ञान ही बढ़ा। एक तो मुझे यह पता चला कि देश ने इतनी उन्नति कर ली है कि पचास लाख की मोटरसाइकिल भी मिल रही है। मैं सोचता था कि इतनी मंहगी सिर्फ कारें ही आती हैं। दूसरी बातमुझे इस फोटो से पता चला कि आपका शौक क्या है। क्या पताकभी मेरा भाग्य जाग उठे और मुझे 'कौन बनेगा करोड़पतिमैं भाग लेने का मौका मिल जाये। हो सकता है मुझसे यही प्रश्न पूछ लिया जाये कि आपका शौक क्या है। तो अब मैं सही उत्तर दे सकता हूँ। पर प्रशांत भूषण को आम जनता की क्या पड़ी है कि उन्हें बड़े लोगों के बारे में पता चले और उनका सामान्य ज्ञान बढ़े।

 मी लॉर्डग़लती आपकी नहींआपकी पूर्ववर्तियों की है। अब पिछले मुख्य न्यायाधीश को ही लीजिये। उन पर उच्चतम न्यायालय में कार्य करने वाली एक महिला यौन शोषण का घिनौना आरोप लगा देती है। मी लॉर्ड बस अपनी ही अध्यक्षता में बनी पीठ में सुनवाई कर अपने को आरोप मुक्त कर संतुष्ट हो जाते हैं। मी लॉर्ड उस महिला पर अपनी या न्यायालय की अवमानना का केस दर्ज करवा देते या फिर मानहानि का केस ही दर्ज करवा देते तो आज फिजा बदली होती। और प्रशांत भूषण में भी इतनी हिम्मत नहीं होती।

 मी लॉर्डये प्रशांत भूषण ये आरोप भी लगाते हैं कि उच्चतम न्यायालय जिस मरजी केस को प्राथमिकता पर सुनवाई के लिए ले लेता है और जिस मरजी केस को ठंडे बस्ते में डाल देता है। जहाँ एक व्यक्ति पर ही असर होउस केस में अग्रिम जमानत की सुनवाई कर लेते हैं पर जहाँ लाखों करोड़ों लोगों की बात हो वहाँ टाल देते हैं। मी लॉर्डयह तो आपके विवेकाधीन है कि आप किसे महत्वपूर्ण मानें और किसे नहीं। अब क्या प्रशांत भूषण यह भी बतायेंगे कि किस केस को पहले सुनना है और किसे बाद में। मी लॉर्डआप बस अपने विवेक के अनुसार काम कीजिए। मी लॉर्ड बस एक गुजारिश है। यह अपने विवेकानुसार काम करने का अधिकार सभी को दे दीजिये। एक अफसर भी स्वयं निश्चय करे कि किसका काम पहले करना है और किसका बाद मेंऔर किसका नहीं ही करना है। ऐसे ही चिकित्सक भी निश्चय ले सकें कि किस मरीज का इलाज अभी करना है और किसका मृत्यु उपरांत।

 मी लॉर्डअंत में आप से अनुरोध है कि प्रशांत भूषण को इतना कठोर दंड दीजिए कि मिसाल बन जाये। कोई भी न्यायालय परन्यायाधीशों पर आंख न उठा सके। मी लॉर्डमैं तो एक अदना सा आम आदमी हूँकोई प्रशांत भूषण तो हूँ नहीं। मेरे से कोई ग़लती हो गई हो तो बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार हूँ।

 

(इस व्यंग्य स्तंभ के लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest